चार माह से फरार चल रहे थाना अधिकारी ने आखिर आत्म समपर्ण कर दिया*

*चार माह से फरार चल रहे थाना अधिकारी ने आखिर आत्म समपर्ण कर दिया*


बजरी से भरे वाहनों से वसूली के मामले में बीते 4 माह से फरार चल रहे तत्कालीन थानाप्रभारी पीपलू (जिला टोंक) विजेंदर सिंह गिल ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जिला यूनिट अजमेर के समक्ष समर्पण कर दिया। एसीबी ने गत 16 मई को बजरी से भरे प्रति ट्रक तीन हजार रुपए वसूली करने का मामला खुलासा किया था।


एसओजी की जांच में सामने आया था कि तत्कालीन थानाप्रभारी पीपलू वीजेंदर सिंह कांस्टेबल कैलाश जाट के जरिए रात को बजरी के ट्रक निकलवाने के एवज में प्रति ट्रक तीन हजार रुपए लेता है। एसीबी ने कांस्टेबल कैलाश को 6000 रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। टोंक एसीबी ने आरोपी कैलाश से मौके पर ही ट्रकों से वसूली की गई 1.46 लाख रुपए रकम भी बरामद की थी।


जांच में सामने आया था कि थानाप्रभारी विजेंद्र सिंह गिल ने कांस्टेबल कैलाशचंद जाट को वसूली के नियुक्त कर रखा था। वह रातभर बजरी के ट्रकों से सिर्फ वसूली का काम करता था। वसूली में से कुछ राशि थानाप्रभारी उसे भी देता था। जानकारी के अनुसार थानाधिकारी की उस समय एक रात की कीमत लगभग 70 हजार से एक रुपए मानी गई थी।


Popular posts
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
खेत से बाजरा की बाली लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने की छेड़खानी लड़की के आरोप के मुताबिक लड़की के साथ किया बलात्कार
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
सास भी कभी बहू थी.....
Image