उत्तर प्रदेश की रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें

 



उत्तर प्रदेश की रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें


दिल्ली - गुरुग्राम में कोरोना के 16 नए केस आए, गुरुग्राम में कोरोना के कुल 142 मरीज, 488 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी.


दिल्ली - ICMR से कोरोना की दवा को लेकर करार, भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड से करार, कोरोना वैक्सीन बनाने का करार हुआ, NIV पुणे,भारत बॉयोटेक मिलकर बनाएंगे, जल्द ही देशी वैक्सीन बनाएंगे दोनों.


दिल्ली - आज CRPF में 62 नए कोरोना के मामले आए, CRPF में कोरोना के कुल 234 केस हुए, CRPF में कोरोना के 231 सक्रिय मामले.


लखनऊ - डीएम अभिषेक प्रकाश ने दी जानकारी, लखनऊ में आज 1 नया कोरोना मरीज मिला, लखनऊ में अबतक 252 कोरोना पॉजिटिव.


लखनऊ - दो क्षेत्र हॉटस्पॉट क्षेत्र लिस्ट से बाहर, लखनऊ में अब 11 हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं, चौक के हाता संगी बेग लिस्ट से बाहर, सहादतगंज का क्षेत्र भी लिस्ट से बाहर, मोहम्मदिया मस्जिद के पास का क्षेत्र बाहर.


लखनऊ - बोर्ड परीक्षा के परिणाम जून के अंत तक आएंगे, 10वीं,12वीं के परिणाम जून के अंत तक आएंगे, कोरोना की वजह से मूल्यांकन 5 मई से जारी, ग्रीन जोन जिलों में कापियों का मूल्यांकन जारी, ऑरेंज जोन के जिलो में 12 जून से मूल्याकन, सबसे अंत मे रेड जोन की कॉपियों का मूल्याकन, जून के अंत तक परिणाम आने की संभावनाएं.


लखनऊ - शारजाह से लखनऊ पहुंची पहली उड़ान, 177 यात्रियों को लेकर पहुंची फ्लाइट, बस,टैक्सी से यात्रियों को भेजा जाएगा, सभी यात्रियों की जांच के बाद होंगे रवाना, अमौसी एयरपोर्ट पहुंची शारजहा से उड़ान.


सुल्तानपुर - मुम्बई से आ रहा मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, कुड़वार के रवनिया पश्चिम की घटना.


शामली - 2 दारोगा और 3 सिपाही क्वारेंटाइन किए, क्राइम ब्रांच के संपर्क में आए थे पुलिसकर्मी, मौलाना साद को गिरफ़्तार करने आई थी टीम, क्राइम ब्रांच टीम के प्रभारी को है कोरोना, टीम के संपर्क में आए थे स्थानीय पुलिसकर्मी, एसपी विनित जयसवाल ने की पुष्टि.


शामली - कच्ची शराब तस्करी का भंडाफोड़, 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की, झिंझाना पुलिस ने दो तस्करों को किया गया गिरफ्तार.


आगरा - 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव जेल कैदी की एसएन मेडिकल कॉलेज में मौत, इलाज के दौरान कोरोना पीड़ित कैदी की मौत, केंद्रीय कारागार में पॉजिटिव मिला था कैदी, जेल अधीक्षक आगरा ने मौत की पुष्टि की.


बांदा - कर्मचारी को पुलिसकर्मियों ने जमकर पीटा, कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मचारी को पीटा, नगर पंचायत के कर्मचारी की पिटाई की, नरैनी नगर पंचायत का मामला.


कासगंज - मिठाई की बंद दुकान में लगी आग, आग लगते ही दुकान में तेज धमाका, तेज धमाके से दुकान के उड़े परखच्चे, दुकान में रखा सामान जलकर राख, पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद, पटियाली के मैन बाजार की घटना.


महोबा - कोरोना से जंग जीतकर पहुंचे 2 मरीज, जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज, दोनों महोबा जिला अस्पताल में हैं कार्यरत.


गाजियाबाद - गाजियाबाद में डिप्टी इंजीनियर कोरोना से संक्रमित, कल जांच रिपोट पॉजिटिव आई थी, ESIC हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के डिप्टी इंजीनियर, घर के आसपास सेनेटाइज किया गया.


गाजियाबाद - बांग्लादेश से लौटे लोगों को लाया गया, यूपी के रहने वाले 35 लोग हैं शामिल, एलीट होटल में लेकर पहुंचा प्रशासन, दिल्ली एयरपोर्ट से गाजियाबाद पहुंचे नागरिक, क्वारेंटीन के बाद भेजे जाएंगे गृह जनपद.


पीलीभीत - नगर पालिका के सफाईकर्मी से पुलिस पर मारपीट करने का आरोप, गुस्साए सफाईकर्मियों ने कोतवाली घेरी, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां, पूरनपुर की कोतवाली का मामला.


 


मेरठ - नवीन मंडी की गई शिफ्ट, डीएम अनिल ढींगरा के हस्तक्षेप से शिफ्ट, जागृति विहार में लगेगी सब्जी,फल मंडी, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश, मंडी में प्रवेश के लिए मॉस्क अनिवार्य.


बुलंदशहर - कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंची मरीज, घर पहुंचने पर फूलों से स्वागत किया गया, परिवार को भी किया गया था क्वारेंटाइन.


अमेठी - कोरोना को लेकर राहुल गांधी ने अमेठी के लोगों से वीडियो कॉन्फेसिंग के जरिए की बात.


सीतापुर - दो पक्षों के विवाद में चले ईट-पत्थर, दोनों पक्ष के लगभग 6 लोग घायल, दो दिन पहले भी हुआ था दोनों में विवाद, खैराबाद इलाके के तुर्कपट्टी का मामला.


फर्रुखाबाद - मुंबई से आया युवक कोरोना पाजिटिव, कोरोना पॉजिटिव के साथ दो लोग और आए थे, कमालगंज क्षेत्र में आए थे दो और युवक, युवकों को फर्रूखाबाद के मिशन अस्पताल भेजा, युवकों को क्वारेंटाइन कराया गया, कमालगंज के सराय मेरा गांव का मामला.


प्रयागराज - लाकडाउन उल्लंघन पर जिले में कार्रवाई, 12 व्यक्तियों के खिलाफ 4 मुकदमें, दिनभर में 7985 वाहनों की गई चेकिंग, 827 वाहनों का किया गया चालान.


शामली - शामली में दो नए कोरोना मरीज मिले, रिपोर्ट आने के बाद भर्ती किया गया, कोरोना मरीजों के सम्पर्क में आए थे, परिवार के लोगों को किया गया क्वारेंटाइन.


चित्रकूट - चित्रकूट में 3 कोरोना मरीज मिले, डीएम चित्रकूट ने की कोरोना की पुष्टि, सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पालन करें-डीएम.


मथुरा - मथुरा में डॉक्टर दम्पत्ति कोरोना पॉजिटिव, कोसीकलां में डॉक्टर दम्पति को कोरोना, लाइफ लाइन नर्सिंग होम के संचालक पॉजिटिव, दो दिनों पहले लिया था दोनों का सैम्पल, मथुरा में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 


 


मेरठ - MLA सोमेंद्र तोमर ने CM को लिखी चिट्ठी, मेडिकल कॉलेज की कार्यशैली पर सवाल, मेडिकल के प्राचार्य को नाकाबिल बताया, CM से प्राचार्य को हटाने की मांग की, मेडिकल कॉलेज में हर रोज हो रही मौतें.


ग्रेटर नोएडा - जिम्स हॉस्पिटल को प्लाज्मा थैरपी की मिली अनुमति, कोरोना के मरीजों की इलाज की मिली अनुमति, कोरोना से ठीक दो मरीजों का लिया प्लाज्मा, ब्लड बैंक के डॉक्टरों की टीम ने लिया प्लाज्मा, 
कोरोना से ठीक हुए 2 मरीजों का लिया प्लाज्मा.