सरकारों द्वारा जरूरतमंद व गरीबों को खाना खिलाने के लिए आज विकास भवन में सीडीओ के समक्ष खाने के टेंडर खोले गए सबसे पहले ग्रुप ए में डिफेंस एंक्लेव किचन के लिए टेंडर खोला जिसमें न्यूनतम दर फर्स्ट किचन की रही ₹31- 60 पैसे प्रति थाली दूसरे नंबर पर सेवन इलेवन रेस्टोरेंट्स ₹37 तथा तीसरे नंबर पर जीडी रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड 37 रुपये 75 पैसे रही। डिफेंस एंक्लेव किचन के लिए न्यूनतम दर रही फर्स्ट किचन को 31रु 60पैसे प्रति थाली की दर से फाइनल किया गया। ग्रुप बी में पल्लवपुरम किचन के लिए मात्र एक प्रतिभागी का टेक्निकल स्वीकृत हुआ था इसलिए वहां का टेंडर नहीं खोला गया तथा ग्रुप बी पल्लवपुरम किचन के लिए दोबारा से टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। ग्रुप सी पांडव नगर किचन के लिए न्यूनतम दर सौभाग्य इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रही ₹29-29 पैसे प्रति थाली तथा दूसरे नंबर पर सीक्रेट शेफ ₹32-40 पैसे रहा पांडव नगर किचन के लिए सौभाग्य इंडस्ट्रीज लिमिटेड को ₹29- 29 पैसे की दर से फाइनल किया गया। ग्रुप डी में बैजल भवन किचन के लिए न्यूनतम दर अतुल शर्मा ₹29-70 पैसे रही तथा दूसरे नंबर पर शीतल होटल ₹37-50 पैसे की रही। बैजल भवन किचन के लिए अतुल शर्मा को ₹29-70 पैसे प्रति थाली की दर से फाइनल किया गया। भावना की पुकार संवाददाता
सरकारों द्वारा जरूरतमंद व गरीबों को खाना खिलाने के लिए आज विकास भवन में सीडीओ के समक्ष खाने के टेंडर खोले गए