राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी नें सरकार को दिया 4 करोण युवाओं को रोजगार गारंटी देने के लिए अर्थिक व्यवस्था की योजना  -------------------------------------------------------------------- सोशल मिडिया पे १०० रूपया यूजर चार्ज लगाकर सालाना १ लाख ३२ हज़ार रुपये इकठ्ठा होंगे 

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी नें सरकार को दिया 4 करोण युवाओं को रोजगार गारंटी देने के लिए अर्थिक व्यवस्था की योजना
सोशल मिडिया पे १०० रूपया यूजर चार्ज लगाकर सालाना १ लाख ३२ हज़ार रुपये इकठ्ठा होंगे 
--------------------------------------------------------------------
राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी नें वित्त मंत्रालय को चार करोण युवाओं को रोजगार गारंटी देने के लिए अर्थिक व्यवस्था की योजना का प्रस्ताव भेजा जिसमें लिखा कि भारत महामारी और आर्थिक संकट काल  से गुजर रहा है जिसके बाद देश के रोजगार की स्थिति और भयावह हो जाएगी जिससे अराजकता बढ़ने का खतरा है |
भारत में सोसल मिडिया एकाउंट फेसबुक के लगभग 28 करोड़, व्वाट्सएप के लगभग 33 करोड़, यूट्यूब के लगभग 22 करोड़, टिकटोक के लगभग 11 करोड़, ट्विटर, इन्स्टाग्राम, लिंक्डइन, इत्यादि अन्य के उपयोगकर्ता लगभग 16 करोड़, यानि भारत में कुल सोसल मिडिया प्लेटफार्म एकाउंट लगभग 110 करोड़ है |
एक अनुमान के मुताबिक उक्त सोसल मिडिया में लगभग 5 करोड़ फर्जी आई0 डी0 एकाउंट होती है और उन फर्जी आई0 डी0 एकाउंट से देश में समाजिक सौहर्दय को खराब करने का भी प्रयोग किया जाता है (पूर्व की घटनाओं के अनुसार तमाम फर्जी वीडियो, अफवाह और सूचनाएं फैलाई जाती हैं ) और जब ऐसी आई0 डी0 को साइबर सेल पकड़ता है तो उसके हाथ कुछ नही लगता है फर्जी आई0 डी0 के अलावा क्यूंकि ये निरंतर वेरीफाई नहीं होता । 
 विशेष विषय यह है कि विचारों एवं सूचनाओं के आदान प्रदान के मकसद से बने सोसल मिडिया अब एंटी सोशल मीडिया बन गया है जिसका मुख्य कारण है फर्जी एकाउंट होना और इन एकाउंट का निरंतर वेरीफाई न होना |
 अतः उपरोक्त लगभग 110 करोड़ एकाउंट पर यदि 100 रुपये प्रति माह “उपयोगकर्ता शुल्क” के रुप में लिया जाये तो प्रत्येक वर्ष भारत सरकार को लगभग 1 लाख 32 हज़ार करोड़ रुपये धनराशी संग्रह होगा जो मनरेगा के बजट से भी दुगुना होगा और फर्जी आई0 डी0 पर लगाम लगेगी | इस उपयोगकर्ता शुल्क को देने के लिए जनता तैयार भी हो जाएगी |
 विदित हो कि जीवन की मूलभूत आवश्यकता पानी है, और पानी का भी उपयोगकर्ता शुल्क जनता देती है |
क्यूंकि इस प्रकार संग्रह किये गये लगभग 1 लाख 32 हज़ार करोड़ रुपये धनराशी को देश के 4 करोण शिक्षित युवाओं को मनरेगा की तर्ज पर 100 दिन की शिक्षित रोजगार गारंटी देने में उपयोग किया जाये जिससे देश के युवा शक्तिशाली बन सकें और देश सशक्त हो सके | अतः निवेदन है कि इसको तत्काल प्रभाव में लागू करें | 


सोसल मिडिया प्लेटफार्म एकाउंट उपयोगकर्ता शुल्क लगाने का लाभ निम्न होंगे :
१- सरकार के बजट को डिस्टर्ब किये बिना ही लगभग 1 लाख 32 हज़ार रूपया धनराशी संग्रह होगी जो मनरेगा के बजट के दुगुने से भी ज्यादा होगा, जिससे देश के 4 करोण शिक्षित युवाओं को मनरेगा की तर्ज पर 100 दिन की शिक्षित रोजगार गारंटी मिल सकेगी, युवा शक्तिशाली बनेगा और देश सशक्त हो सकेगा... यानि,...सशक्त युवा – सशक्त भारत |
२- लगभग 5 करोड़ फर्जी आई0 डी0 एकाउंट पे लगाम लग जाएगी और सभी एकाउंट प्रति माह उपयोगकर्ता शुल्क देने से वेरीफाई होते रहेंगे जिससे सामजिक सौहार्द बढेगा, गलत सूचनाएं और अफवाह नहीं फैलेगी |
३- सोसल मिडिया अब एंटी सोशल मीडिया भी बन गया है, जिसपर निगरानी रखना आसान होगा |