पाकिस्‍तान : कोरोना के खिलाफ जंग में 75 फीसदी हेल्‍थ वर्कर्स खुद बने शिकार

पाकिस्‍तान : कोरोना के खिलाफ जंग में 75 फीसदी हेल्‍थ वर्कर्स खुद बने शिकार


अप्रैल में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि देश में कम से कम 253 चिकित्सा कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. हालांकि नए आंकड़ों में 191 या 75 फीसदी इजाफा हुआ है और यह संख्‍या बढ़कर 444 तक पहुंच गई है.


इस्‍लामाबाद, 02 मई।  पाकिस्‍तान में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए फ्रंटलाइन पर डटे स्‍वास्थ्‍य कार्यकर्ताओं को भी प्रभावित कर रहा है. 'डॉन' की खबर के हवाले से बताया गया है कि नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के नए आंकड़ों के मुताबिक एक ही सप्ताह में देश भर में 191 से ज्‍यादा स्वास्थ्यकर्मी और चिकित्साकर्मी कोरोना वायरस का शिकार हुए हैं.


204 हेल्‍थ वर्कर्स आइसोलेशन में, 138 अस्पताल में भर्ती


इससे पहले 23 अप्रैल को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि देश में कम से कम 253 चिकित्सा कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. हालांकि नए आंकड़ों में 191 या 75 फीसदी इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 444 तक पहुंच गया. 


इस संबंध में जारी हालिया रिपोर्ट में 29 अप्रैल तक के आंकड़ों से पता चला है कि 216 डॉक्टरों, 67 नर्सों और 161 स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले स्‍टाफ के लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 204 अपने घरों में आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा इनमें से 138 अस्पताल में भर्ती हैं और 94 लोग ऐसे हैं जो कोरोना वायरस को मात देकर इससे उबर चुके हैं.