मेरठ ब्रेकिंग
मेरठ में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आज भी 9 पोजेटिव मिलने से संख्या पहुची 254 ,
अब देहात में भी कोरोना ने दस्तक ।
एक हस्तिनापुर से तो दूसरा बहसूमा का तीसरा 2 दौराला से जिनमे मेडिकल स्टोर संचालक मिला चौथा लिसाड़ीगेट थाना कैम्पस से मिला पांचवा ब्रह्मपुरी के भगवतपुरा का है तो छटा लखीपुरा का सातवां रशीद नगर आदि से कुल 9 कोरोना पोजेटिव मिले ।
थाना लिसाड़ी गेट कैम्पस में दीवान के कोरोना पोजेटिव मिलने से थाने में हड़कंप मचा हुआ है वही पुलिस महकमे में भी अधिकारियों में भी बैचनी की स्थिति देखी जा रही है । भावना की पुकार संवाददाता