मेरठ में बढ़ते कोरोना संक्रमित  आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे है अब मामला देहात तक पहुच चुका है । मेरठ के व्यक्ति की दिल्ली में इलाज के दौरान हुई मौत ने अब मरने वालों का आंकड़ा 6 पहुचा दिया है ।

मेरठ ब्रेकिंग


मेरठ में बढ़ते कोरोना संक्रमित  आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे है अब मामला देहात तक पहुच चुका है ।


मेरठ के व्यक्ति की दिल्ली में इलाज के दौरान हुई मौत ने अब मरने वालों का आंकड़ा 6 पहुचा दिया है ।


पहला मामला खरखोदा का है तो दूसरा श्रीराम पैलेस के पास का जिसकी दिल्ली में इलाज के दौरान हुई है मौत , तीसरा आरके पुरम का है जहाँ पहले ही एक व्यापारी की कोरोना से मौत हुई और उसका पदिवार क्वाटर टाइन है वाह आज एक ओर गर्भ वत्ती महिला कोरोना पोजेटिव मिली , चौथा केस उच्चा सादिक नगर का मिला , तो पांचवा गुप्ता कालोनी टीपी नगर का ओर छटा सिवाल खास का तो लकीपुरा से तीन कॉन्टेक्ट मिले और शाहपीर गेट से भी एक मिला है ।


मेरठ में कोरोना पोजेटिव की संख्या बढ़ कर 115 हो गई है जिनमे अब तक 54 सही होकर घर जा चके है । जबकि 6 की मौत हो गयी और 55 अब भी एक्टिव केस है ।



अब बात देहात तक पहुचने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है अगर देहात में अगर जोर पकड़ लिया तो स्वास्थ विभाग के लिए चेन तोड़नी मुश्किल तो होगी साथ मे एक ही दिन में 10 केस मिलने और एक कि मौत होने से भी स्वास्थ विभाग सहित प्रशासन की बैचनी बढ़ा दी है ।


 जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने की पुष्टि।


Popular posts
देश के सभी पत्रकारों को केंद्र सरकार का तोहफा,'पत्रकार वेलफेयर स्कीम' में हुआ संशोधन
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के 5734 केस, 166 की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वायरस चीन में इतना फैल चुका है के वहाँ की सरकार को 80हजार से भी ज्यादा लोगो को मारने की अनुमति दे दी है । और लाखों करोड़ों की संख्या में सुअर, मुर्गी, बतख, मुर्गियों के बच्चों को ,ओर मुर्गी के अंडों को जलाकर या गड्डो में गाड़ा गया है ।
उत्तरप्रदेश(2788) मे आज 121 नये केस आये केस आये और 48 लोग ठीक हुए l आगरा मे 32, मेरठ 25, ग़ज़िआबाद और नॉएडा मे 12, फ़िरोज़ाबाद 11, कानपुर 10, इटावा मे 4 नये केस आये l