महत्वपूर्ण विरोध अपील-
---शराब की दुकान खोलने का सरकार के फैसले का मैं विरोध करता हूँ।
--इस आपदा महामारी के समय शराब बेचना गलत
---शराब यदि बिकती रही तो इसके दुष्परिणाम जल्द सामने होंगे।
---गांव कस्बो में जो गरीब इस आपदा में दो जून की रोटी के लिये जदोजहद कर रहे थे यही अब घर के राशन को बेचकर शराब पिएंगे
--राशन की मांग बढ जाएगी लोगो के परिवार भुखमरी की कगार पर आ जायेंगे।
---आर्थिक संकट को ही दूर करना है तो सरकारी कर्मचारियों के वेतन काट ले सभी कर्मचारी देने को तैयार है
---भीड़ बढ़ने से मरीजो की संख्या बढ़ने का अंदेशा बढ़ जाएगा।
--महामारी बढ़ी तो जितना राजस्व कमाएंगे उससे भी भरपाई नही हो पायेगी।हालात भी नही सम्भाल पाएगी सरकार
---मेरी जिम्मेदारों से अपील है इस मैसेज को अधिक से अधिक फारवर्ड कर सरकार तक पहुचाये
--खोलना है तो पहले जरूत की समानो और रोजगार बढ़ाने वाले धंधों को खोलें सचिन भारती