मई में कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, 4 दिन में 13 हजार बीमार, 500 ने गंवाई जान
चार दिन में बढ़े 13 हजार के करीब मामले
अब तक देश में 46 हजार से अधिक कंफर्म केस
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 46 हजार को पार कर गया है. पिछले 24 घंटे में 3900 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 195 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 46 हजार 433 है, जिसमें 12 हजार 728 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 1568 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
मई के महीने में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. 30 अप्रैल तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1075 था, लेकिन पिछले चार दिनों में यह आकंड़ा 15 सौ को पार कर चुका है. यानी 4 दिन के अंदर करीब 500 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 30 अप्रैल को देश में एक्टिव केस की संख्या 24 हजार 162 थी, जो 4 दिन में 32 हजार 138 हो गई है.
राहत की बात है कि कोरोना से सही होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा है. 30 अप्रैल तक 8 हजार 373 लोग ठीक हुए थे, जो चार दिन में बढ़कर 12 हजार 728 हो गए हैं. 30 अप्रैल तक देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 33 हजार 610 थी, जो चार दिन बाद यानी 5 मई को बढ़कर 46 हजार 433 हो गई है.
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है. यहां अब तक 14 हजार 541 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 583 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2465 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद गुजरात में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है. यहां अब तक 5 हजार 804 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 319 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 48 सौ के पार पहुंच गया है. यहां अब तक 4898 मामले आए हैं, जिसमें 64 की मौत हुई है. चौथे नंबर पर तमिलनाडु आ गया है. यहां अब तक 3550 केस की पुष्टि हुई है, जिसमें 31 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद राजस्थान में अब तक 3061 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 77 लोगों की मौत हो चुकी.
वहीं, मध्य प्रदेश में अब तक 2942 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 165 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब यहां मरीजों की संख्या 2766 हो गई है, जिसमें 50 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.