लाकडाउन मे किस जोन मे क्या क्या मिलेगी छूट जानिए आप-

लाकडाउन मे किस जोन मे क्या क्या मिलेगी छूट जानिए आप-


 रेड जोन में 
1- कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होगा 
2- सामाजिक कार्यक्रम नहीं होगा 
3- माल सिनेमा हाल बंद रहेंगे
4- मीडिया कर्मियों को आने जाने की छूट होगी 
5- क्लीनिक खोलने की इजाजत है 
6- ओपीडी में मरीजों की जांच हो सकेगी सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा


शराब की दुकान सभी जोन में शर्तो के साथ खुल सकेगी। दो गज की दूरी का पालन करना होगा। कई राज्य सरकारें कर रही थी मांग।


ऑरेंज ज़ोन में ये छूट मिलेगी -


1- बाइक पर दो लोग जा सकेंगे, मास्क जरूरी।
 2- मीडिया कर्मियों को आने-जाने की इजाजत 
3- आईटी सेक्टर से लोग जुड़े लोगों को छूट
4- क्लीनिक खोलने की इजाजत सोशल डिस्टेंशिग का पालन करना होगा ओपीडी में मरीजों की जांच की इजाजत
सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रम नहीं होंगे मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा, स्कूल,  जिम, मॉल बंद रहेंगे


- ग्रीन ज़ोन में ये छूट मिलेगी 


1- पेड टैक्सी चल सकेगी ड्राइवर के अलावा सिर्फ दो सवारी मौजूद रहेगी 
2- निजी कार में ड्राइवर सहित तीन लोग चल सकेंगे
 3- 50% बसें चलेंगी  क्षमता से आधी सवारियां ही बैठाने की अनुमति 
4- ग्रीन जोन में पान और शराब की दुकानें कुछ शर्तों के साथ खुल सकेगी। एक साथ 5 लोग से ज्यादा एकत्र नही होंगे।
5- दुकानें छोटे उद्योग खोलने को इजाजत 
6- ट्रांसपोर्ट को भी इजाजत मिली , शारीरिक दूरी जरूरी।
7- फैक्ट्रियों खोलने की इजाजत
 8- दुकानें छोटे उद्योग में खुलेंगे , शर्ते लागू।
9- माल सिनेमा हॉल नहीं खुलेंगे
 10- रेस्टोरेंट 17 मई तक बंद रहेंगे, 
11- मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे, चर्च बंद रहेंगे।


Popular posts
देश के सभी पत्रकारों को केंद्र सरकार का तोहफा,'पत्रकार वेलफेयर स्कीम' में हुआ संशोधन
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के 5734 केस, 166 की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वायरस चीन में इतना फैल चुका है के वहाँ की सरकार को 80हजार से भी ज्यादा लोगो को मारने की अनुमति दे दी है । और लाखों करोड़ों की संख्या में सुअर, मुर्गी, बतख, मुर्गियों के बच्चों को ,ओर मुर्गी के अंडों को जलाकर या गड्डो में गाड़ा गया है ।
उत्तरप्रदेश(2788) मे आज 121 नये केस आये केस आये और 48 लोग ठीक हुए l आगरा मे 32, मेरठ 25, ग़ज़िआबाद और नॉएडा मे 12, फ़िरोज़ाबाद 11, कानपुर 10, इटावा मे 4 नये केस आये l