कोरोना से मेरठ में 13वीं मौत हुई। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद निवासी अय्यूब अंसारी (68) कल पॉजिटिव आये थे। आज मेरठ मेडिकल में मौत हो गयी। वह शहर विधायक रफीक अंसारी के रिश्तरदार थे। एक दिन में कोरोना से दूसरी मौत हुई। भावना की पुकार संवाददाता
कोरोना से मेरठ में 13वीं मौत हुई।