जनता के सुझावों के आधार पर, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव। लॉक डाउन के चौथे चरण में, सबकी सहूलियत तथा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, क्या खोलें तथा किस पर अभी पाबन्दी रहे बरकरार, इसका प्रस्ताव दिल्ली सरकार ने केंद्र के पास भेज दिया है।

जनता के सुझावों के आधार पर, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव।


लॉक डाउन के चौथे चरण में, सबकी सहूलियत तथा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, क्या खोलें तथा किस पर अभी पाबन्दी रहे बरकरार, इसका प्रस्ताव दिल्ली सरकार ने केंद्र के पास भेज दिया है।


केंद्र की अनुमति मिलने पर सोमवार से लॉक डाउन की सूरत में होगा बड़ा बदलाव।


Popular posts
देश के सभी पत्रकारों को केंद्र सरकार का तोहफा,'पत्रकार वेलफेयर स्कीम' में हुआ संशोधन
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के 5734 केस, 166 की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वायरस चीन में इतना फैल चुका है के वहाँ की सरकार को 80हजार से भी ज्यादा लोगो को मारने की अनुमति दे दी है । और लाखों करोड़ों की संख्या में सुअर, मुर्गी, बतख, मुर्गियों के बच्चों को ,ओर मुर्गी के अंडों को जलाकर या गड्डो में गाड़ा गया है ।
उत्तरप्रदेश(2788) मे आज 121 नये केस आये केस आये और 48 लोग ठीक हुए l आगरा मे 32, मेरठ 25, ग़ज़िआबाद और नॉएडा मे 12, फ़िरोज़ाबाद 11, कानपुर 10, इटावा मे 4 नये केस आये l