JEE Mains सहित महत्वपूर्ण एग्जाम की तिथियां घोषित, जुलाई-अगस्त में होंगे सभी एग्जाम
New Delhi: 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होगा Joint Entrance Examination (JEE) Mains का एग्जाम। 26 जुलाई को होगा National Eligibility Cum Entrance Test (NEET) का एग्जाम जबकि अगस्त में होगा JEE Advance का एग्जाम। अन्य एग्जाम की भी जल्द घोषित होंगी डेट। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों से लाइव चैट के दौरान की घोषणा। छात्रों को दी एग्जाम की तैयारियां करने की सलाह।
JEE Mains सहित महत्वपूर्ण एग्जाम की तिथियां घोषित, जुलाई-अगस्त में होंगे सभी एग्जाम