दोपहर 1 बजे की बड़ी ख़बरें..

 दोपहर 1 बजे की बड़ी ख़बरें..
दिल्ली- विशाखापत्तनम गैस लीक मामले पर बैठक समाप्त,प्रधानमंत्री आवास पर चल रही बैठक समाप्त,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह निकले।
मुंबई- महाराष्ट्र में पुलिस कर्मियों पर कोरोना का कहर,कर्मियों के पॉजिटिव होने का सिलसिला जारी,महाराष्ट्र में अबतक 531 पुलिसकर्मी पॉजिटिव,51 अधिकारी, 480 पुलिस कर्मचारी संक्रमित,कोरोना से अबतक 5 पुलिसकर्मियों की मौत।
आंद्र प्रदेश- फैक्ट्री से केमिकल गैस रिसाव का मामला,राहत और बचाव कार्य में लगी NDRF टीम,औद्योगिक रिसाव से निपटने में विशेषज्ञ जुटे,80 से 90 प्रतिशत निकासी पूरी की गई।
दिल्ली- सिपाही की कोरोना से मौत का मामला,परिवार को सम्मान राशि देगी दिल्ली सरकार,दिल्ली सरकार 1 करोड़ रुपए देगी,सिपाही के परिवार को देगी 1 करोड़।
दिल्ली-  राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का बयान- विशाखापत्तनम घटना से दुखी हूं ,'प्लांट में गैस के रिसाव की ख़बर से दुखी हूं',पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना , घायलों के ठीक होने के लिए प्रार्थना-राष्ट्रपति।
लखनऊ- जांच में फेल कोरोना किट्स पर VC  का बयान,चीन,साउथ कोरिया की किट्स पर बोले वीसी,जांच में किट्स कर रहीं उल्टा काम- वीसी,जांच रिपोर्ट ICMR को भेजी जाएगी -वीसी,'माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के टेस्ट में किट फेल',चीन,साउथ कोरिया से आई थी जांच किट-वीसी
लखनऊ- केरल से 1200 श्रमिक पहुंचे लखनऊ,श्रमिक ट्रेन से पहुंचे चारबाग स्टेशन,सभी की कराई जा रही थर्मल स्क्रीनिंग,भोजन के पैकेट,पानी की कराई व्यवस्था,बसों से गृह जनपद के लिए रवाना कर रहे
सभी श्रमिकों से लिया गया किराया।


लखनऊ- चीन, कोरिया की कोरोना जांच किट फेलट्रायल के लिए आई जांच किट फेल हुई,किटों का प्रयोग भर्ती मरीजों पर किया,जांच में किटों से गलत रिपोर्ट पाई गई ,पॉजिटिव मरीजों को निगेटिव बताया,KGMU ने चीन,कोरिया किट पर लगाई रोक,ICMR ने KGMU को किया है चिन्हित,किट की जांच के लिए चिन्हित किया है।  


गोंडा - बिहार के यात्रियों को गोंडा में खाना,ट्रेन से बिहार जाते दिया गया खाना,पंजाब से बिहार जाने को निकले 1200 यात्री,1200 यात्रियों के लिए खाने की व्यवस्था,लंच पैकेट के साथ दी गई पानी की बोतल, पंजाब के जालंधर से बिहार जा रहे यात्री,गोंडा रेलवे स्टेशन पर दिया खाना-पानी।


कुशीनगर- गौतम बुद्ध की जयंती को सादगी से मनाया,आज 2564वीं त्रिविध पावन बुध्द जयन्ती,कुशीनगर में सादगी से मनाई गई जयन्ती,सोशल डिस्टेंसिंग से बौद्ध भिक्षुओं ने की पूजा अर्चना, भगवान बुद्ध का महापरिनिर्वाण स्थली है कुशीनगर। 


ललितपुर- रेप पीड़ित किशोरी गर्भवती,मेडिकल परीक्षण में खुलासा,चचेरे चाचा ने किया था रेप, पुलिस का कारनामा आया सामने,पुलिस परिजनों पर बना रही दबाब,आरोपी का शांति भंग में चालान,किशोरी ने डीएम,एसपी से की शिकायत,बिरधा चौकी क्षेत्र का मामला।


प्रयागराज- इलाहबाद हाईकोर्ट ने जारी किए दिशा निर्देश ,HC ने सुनवाई के लिए दिशा निर्देश जारी किए,एक बार में 6 अधिवक्ता कोर्ट रूम में रहेंगे,HC के आसपास कोई दुकान नहीं खुलेगी- HC,अधिवक्ता सिर्फ पैंट-शर्ट में उपस्थित हो सकेंगे,कोट नहीं पहनना है- इलाहाबाद हाईकोर्ट


गोंडा- गुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंचेंगी ट्रेन,2 स्पेशल ट्रेनों से आएंगे 2376 श्रमिक/कामगार,एक ट्रेन आज आएगा,दूसरी कल आएगी गोंडा,जांच के बाद सभी यात्री होंगे क्वारेंटाइन।
 
बलिया - श्रमिक स्पेशल ट्रेन बलिया स्टेशन पहुंची ,गुजरात के राजकोट से आई दूसरी स्पेशल ट्रेन ,1800 मजदूरों को लेकर पहुंची बलिया,बलिया समेत कई जिलों के मजदूर आए,बसों से गंतव्य तक मजदूरों को पहुंचाया जाएगा।
  
मुरादाबाद- हॉटस्पाट क्षेत्रों में पुलिस का फ्लैग मार्च ,पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस का मार्च ,लॉकडाउन का पालन करने की अपील,सिविल लाइन के हॉटस्पाट क्षेत्रों में मार्च। 


नोएडा - नोएडा के अभिभावकों के लिए बहुत बड़ी खबर,नोएडा NCR में चल रहा अश्लील व्हाट्सएप ग्रुप,नामी स्कूल के छात्राओं को ग्रुप से जाते मैसेज,छात्राओं के ग्रुप पर अश्लील मैसेज भेजे जाते है,अभिभावकों को रखनी होगा बच्चों पर नज़र,बॉयज लॉकर रूम नाम से चलाया जाता ग्रुप,छात्राओं को सबसे ज़्यादा भेजे जाते मैसेजेस,एडमिन को दिल्ली साइबर सेल ने किया अरेस्ट,छात्र छात्राओं को अश्लीलता परोसने की कोशिश,आरोपी एडमिन नोएडा के नामी स्कूल का छात्र,नोएडा के नामचीन स्कूल के बच्चे ग्रुप्स में जुड़े।