दिल्ली रोड नवीन सब्जी मंडी के करीब श्रीराम पैलेस गेट नंबर दो निवासी रमेश लोधी की अपोलो में मृत्यु। लोधी कोरोना संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। परिजनों को क्वारंटाइन करने की तैयारी
: नवीन मंडी का एक ही दिन में दूसरा मामला है। रवींद्रपुरी निवासी सोनकर का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित मिला है। सोनकर. की भी आलू की आढ़त थी। तीन भाई,मां व पांच बच्चे संक्रमित। नवीन मंडी जा रहे लोग स्वत: संळान लें
दिल्ली रोड नवीन सब्जी मंडी के करीब श्रीराम पैलेस गेट नंबर दो निवासी रमेश लोधी की अपोलो में मृत्यु। लोधी कोरोना संक्रमित पाया गया।