देश में कोरोना मरीजों की संख्या 37 हजार के पार, अब तक 1218 लोगों की गई जान
देश में जारी लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 37336 पहुंच चुकी है. जबकि कोरोना की चपेट में आकर 1218 लोगों की मौतें हो चुकी है. राज्यों की बात करें तो कोरोना संक्रमितों के मामले में महाराष्ट्र नंबर एक पर है, जबकि दूसरे नंबर पर गुजरात में सबसे ज्यादा मरीज हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात में मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. दूसरी और बात करें आगरा की तो उत्तर प्रदेश में आगरा का प्रथम स्थान है। आगरा में कोरोना 500 का आंकड़ा पार कर चुका है।