11 के 11 जिले रेड जोन के बावजूद दिल्ली में खुलेंगी शराब की दुकानें, केजरीवाल सरकार का ये है प्लान

ब्रैकिंग न्यूज़                                   


11 के 11 जिले रेड जोन के बावजूद दिल्ली में खुलेंगी शराब की दुकानें, केजरीवाल सरकार का ये है प्लान
   
दिल्ली में 11 के 11 जिले फिलहाल कोरोना से संक्रमित हैं, जिसकी वजह से पूरी राजधानी ही रेड जोन में है. इसके बावजूद दिल्ली सरकार शराब की दुकानें खोलने की पूरी तैयारी कर चुकी है. 
नई दिल्लीः दिल्ली में 11 के 11 जिले फिलहाल कोरोना की चपेट में हैं, जिसकी वजह से पूरी राजधानी ही रेड जोन में है. इसके बावजूद दिल्ली सरकार शराब की दुकानें खोलने की पूरी तैयारी कर चुकी है. सरकार का कहना है कि रेड जोन होने के बावजूद उन इलाकों में शराब की दुकानें खोली जाएंगी, जो हॉटस्पॉट में नहीं हैं. 


गृह मंत्रालय की गाइडलाइन को किया जाएगा फॉलो
दिल्ली सरकार का कहना है कि हॉटस्पॉट को छोड़कर केवल उन जगहों पर दुकानें खोली जाएंगी, जो मोहल्ले में हैं. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी की गई गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. इसके लिए ऐसी दुकानों की लिस्ट को तैयार किया जा रहा है.


मॉल में बंद रहेगी दुकानें
हालांकि दिल्ली के मॉल और बड़े स्टोर में स्थित दुकानों पर पहले की तरह जारी रोक बरकरार रहेगी. राज्य में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन कॉर्पोरेशन (डीटीडीसी), दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन लिमिटेड और दिल्ली कंज्यूमर को-ऑपरेटिव होलसेल स्टोर को शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. पूरी दिल्ली में करीब 450 शराब की दुकानें हैं, जो मॉल के अलावा हैं.


Popular posts
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image
NNew positive 7 Total positive 334 Details soon