*बुलंदशहर से इस वक्त की बड़ी खबर -*
यूपी बुलंदशहर के बीबीनगर थाने में दरोगा ने दरोगा की गोली मारकर की हत्या।
हत्या के बाद भाग रहा हत्यारोपी दरोगा नरेंद्र सिंह गिरफ्तार।
गाजियाबाद जिले का रहने वाला है मृतक दरोगा बिजेंद्रपाल।
शौच जाने के दौरान नरेंद्र दरोगा की सिर्वीस रिवाल्वर से चली गोली, उपनिरीक्षक बिजेंद्र पाल के पेट के लगी।
नरेंद्र के कमरे के बने शौचालय में शौच करने गया था उपनिरीक्षक बिजेंद्रपाल।
SSP मौके पर पर, मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेजा।
बुलंदशहर के बीबीनगर थाने का मामला।