WHO ने लाकडाउन हटाने के लिए सभी देशों के लिए निर्देश जारी किए हैं-----
WHO के आपातकालीन कार्यक्रमों के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर माईक रयान ने कहा कि कोरोना महामारी से मानव जाति को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है। अर्थव्यवस्था भी तहस-नहस हो गई है। आने वाले समय और भी चुनौती से भरा है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द कई देशों में स्थिति सामान्य हो जाएगी।
इसके साथ ही अगर कोई देश अपने यहां से लॉकडाउन हटाना चाहता है तो उसे विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी 6 शर्तों पर खड़ा उतरना होगा।
अगर कोई देश ऐसा सक्षम है तो वह लॉकडाउन हटा सकता है। ये 6 शर्ते निम्न हैं-
1. कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बहुत कम हो, वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में न फैले।
2. स्वास्थ्य प्रणाली बेहतर हो। जहां कोरोना वायरस से संबंधित हर मामले का समय पर पता लगाया जा सके। इसके साथ ही संक्रमित लोगों का इलाज अलग करने की पूरी व्यवस्था हो। अगर कोई ऐसा केस आता है, जिससे वायरस के बारे में पता नहीं चल पाता है। ऐसी स्थिति में भी व्यक्ति के इलाज का पूरा प्रबंध होना चाहिए।
3. कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा उन स्थानों पर कम से कम हो जहां मरीजों का इलाज किया जाता है।
4. स्कूलों, कार्यस्थलों और अन्य आवश्यक स्थानों पर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी व्यवस्था हो।
5. कोरोना वायरस के संचरण का खतरा बहुत कम हो। अगर कोई नया केस आता है तो उसके इलाज का पूरा प्रबंध हो।
6. समाज पूरी तरह से कोरोना वायरस को लेकर जागरूक और शिक्षित हो और नए सिरे से जीवन जीने के लिए तैयार हो।