वाल्मीकि समाज की बेटी ने दिए
दस करोड़ पचास लाख रुपए।
पानीपत जनपद के गांव बालजाटान की सरपंच
सरिता वाल्मीकि ने ग्राम पंचायत की ओर से
मुख्यमंत्री हरियाणा को दिया दस करोड पचास
लाख रूपये का चैक ।
कोरोना रिलीफ फंड में अब तक किसी गांव व
गांव सरपंच द्वारा दी गयी राशि का यह सर्वाधिक
रकम का चैक है जो सरपंच सरिता ने भेंट किया है।
हम गर्व करते हैं वाल्मीकि समाज की बेटी पर जो ऐसे मुश्किल वक्त में देश के साथ खड़े है। सलुट