लॉकडाउन के बावजूद कई इलाकों में कोरोना मरीजों की बढ़ी संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब सख्त कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश के पंद्रह जिलों में उन 104 क्षेत्रों को हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित किया है, जहां छह या उससे अधिक संक्रमित मरीज हैं। इन हॉट स्पॉट को फिलहाल 14 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया है। इस दौरान यहां कर्फ्यू जैसा प्रतिबंध रहेगा। घर के बाहर कदम रखने पर पाबंदी होगी। हर आवश्यक वस्तु की होम डिलीवरी की जाएगी।
जानें- कहां कितने हॉट स्पॉट....
1. आगरा में 22 हॉट स्पॉट चिह्नित
2. गाजियाबाद में 13 हॉट स्पॉट चिह्नित
3. गौतमबुद्धनगर में 12 हॉट स्पॉट चिह्नित
4. लखनऊ में 12 हॉट स्पॉट चिह्नित
5. कानपुर में 12 हॉट स्पॉट चिह्नित
6. मेरठ में 7 हॉट स्पॉट चिह्नित
7. वाराणसी में 4 हॉट स्पॉट चिह्नित
8. सहारनपुर में 4 हॉट स्पॉट चिह्नित
9. महराजगंज में 4 हॉट स्पॉट चिह्नित
10. शामली में 3 हॉट स्पॉट चिह्नित
11. बुलंदशहर में 3 हॉट स्पॉट चिह्नित
12. बस्ती में 3 हॉट स्पॉट चिह्नित
13. फीरोजाबाद में 3 हॉट स्पॉट चिह्नित
14. बरेली में 1 हॉट स्पॉट चिह्नित
15. सीतापुर में 1 हॉट स्पॉट चिह्नित
ये हैं लखनऊ के 11 हॉटस्पॉट।
डॉक्टर नाज़िया के घर के आसपास का इलाका विजय खंड।
कैफ़ अली आब्दी के घर के आसपास का इलाका इंदिरानगर।
डॉक्टर तौसीफ हैदर के घर के आसपास का इलाका अलीना एंक्लेव खुर्रम नगर
यश ठाकुर के घर के आसपास का इलाका विशालखण्ड आंशिक रूप से सील होगा।
मस्जिद अलीजान ,सदर
मोहम्मदी मस्जिद अस्तबल, चारबाग
फूलबाग मस्जिद ,कैसरबाग।
मोहम्मदिया मस्जिद, मुजम्मिल नगर सहादतगंज ।
लाल मस्जिद ,आलमनगर तालकटोरा।
नजरबाग मस्जिद ,कैसरबाग।
खजूर वाली मस्जिद, त्रिवेणी नगर।
अली हयात मस्जिद फैजुल्लागंज मड़ियाव।
रजौली मस्जिद ,गुडंबा।