राहुल गांधी की पूरी प्रेस मीट देखी.....अगर राहुल को पप्पू समझने की भूल ना करें तो उनके बताए बिंदु पर गौर करने की जरुरत है.....

राहुल गांधी की पूरी प्रेस मीट देखी.....अगर राहुल को पप्पू समझने की भूल ना करें तो उनके बताए बिंदु पर गौर करने की जरुरत है.....


 इकॉनमी पर राहुल "Bottom Up" की बात कर रहे है..यानी ग्रामीण स्तर से फ्लो बना कर उच्चतम स्तर तक..इसके अलावा और कोई तरीका नही है इकॉनमी को सुधारने का..


प्रवासी मजदूरों के मुद्दों पर मानवीय दृष्टिकोण और उनकी सामाजिक सुरक्षा पर राहुल के सुझाव सरकार को लागू करना चाहिए..


NYAY, MSME का पैकेज, स्ट्रेटेजिक इंडस्ट्री की सुरक्षा..ये देश की 135 करोड़ जनता के भविष्य की सुरक्षा का मुद्दा है..मोदी मान लो ये बाते..


 हर हफ्ते लगभग 15 किलो राशन..मैं बारबार लिख रहा हूँ कि 80 मिलियन टन अनाज है..और ये सम्भव है..


 वायरस के पीछे नही भाग कर वायरस के आगे चलना, यानी टेस्टिंग और केवल टेस्टिंग..


फाइनेंसियल सिस्टम की सुरक्षा..यानी हमारी संस्थाओं को बिकने से रोकना और उन्हें फंडिंग करना..


नौकरी MSME से ही आएगी..40% MSME 80% नौकरी देते है..इन्हें बचाना है..खजाना खोलिए..


धार्मिक विभाजन नही एकता चाहिए..वरना हम हार जाएंगे..


नेहरुजी की सोच और डॉ मनमोहन सिंह की कार्यप्रणाली राहुल की विरासत है..लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में राहुल का भाषण और आजकी प्रेस मीट में उनका एक स्टेट्समैन और परिपक्कव अर्थशास्त्री रूप दिखाई द


Popular posts
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
उत्तर प्रदेश मे आज 147 नये केस आये कुल संख्या बढ़ कर 3902 हुई, आज 107 लोग ठीक हुए कुल 2072 ठीक हुए, दो लोगो की मौत हुई अभी तक 88 लोग मर चुके है कोरोना से l