पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी गण मुग़लसराय कोतवाली में एडिशन एसपी , एसडीएम, व सदर सीओ ने रमजान त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये मुस्लिम समुदाय के लोगों एवं धर्मगुरुओं के साथ गोष्ठियां आहूत की जा रही हैं साथ ही लगातार गश्त/भ्रमण कर भी सभी से अपील की जा रही है कि कोरोना महामारी(कोविड-19) के प्रकोप को देखते हुये आगामी रमजान त्यौहार पर नमाज मस्जिदों में नहीं बल्कि अपने घरों में अदा करें तथा सोशल डिस्टेंस को बनाकर रखें। धर्मगुरुओं से अपील की जा रही कि अपने समुदाय के सभी लोगों को रमजान पर घर में रहकर नमाज अदा करने हेतु प्रेरित करते हुये सोशल डिस्टेंस बनाये रखने हेतु जागरुक करें। जिला पुलिस व प्रशासन द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी वृहद स्तर पर की गयी है किसी को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। बिजली,पानी, साफ-सफाई तथा किसी भी प्रकार की अन्य समस्या होनें पर तत्काल सम्बन्धित को सूचना दें उस समस्या का तत्काल निराकरण कराया जायेगा। हम सबको मिलकर इस वैश्विक महामारी से उत्पन्न हुए चुनौतियों का सामना करते हुए पूर्ण रूप से लाॅकडाउन एवं सोशल डीस्टेंसिग का पालन करना है तथा स्वयं सहित अपनों को इस महामारी से बचाना है।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी गण मुग़लसराय कोतवाली में एडिशन एसपी , एसडीएम, व सदर सीओ ने रमजान त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये मुस्लिम समुदाय के लोगों एवं धर्मगुरुओं के साथ गोष्ठियां आहूत की जा रही हैं