पीएम नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम कोरोना पर पांचवी बार सम्बोधन
1. मोदी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को किया नमन
2. राज्य सरकार के सुझावों के बाद 3 मई तक देश मे लॉकडाउन रहेगा।
3. देश मे 19 दिन का लोकडाउन बढ़ाया गया।
4. देश ने सामूहिक शक्ति का परीक्षण करते हुए बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि
5. लोगों ने कष्ठ सहकर भी देश को बचाया, संक्रमण को
6. देश की राज्य सरकारों ने भी बढ़ाया देशवासियों का हौसला, जिम्मेदारीपूर्वक किया काम
7. अगले एक सप्ताह तक सख्त रहेगी निगरानी, नए क्षेत्र में कोरोना नही फैलने देना है।
8. बाहर निकलने के नियम अब ज्यादा प्रभावी होंगे।
9. हॉटस्पॉट नही बढ़े तो 20 अप्रैल से छूट
10. देश में दवा ओर राशन की कमी नही आएगी।
11. घर में बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखे।
12. कोरोना से बचने हेतु आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप जरूर डाउनलोड करे।
13. देश को कोरोना यौद्धाओं का सम्मान करें।
14. कोरोना को रोकने हेतु देश का नाम दुनिया मे रोशन हो रहा है, जहां है वहा रहे ओर सुरक्षित रहे।
15. अगर मामले तेजी से बढ़े तो सख्ती की जाएगी।