पंजाब: ACP अनिल कोहली की कोरोना से मौत, पत्नी और ड्राइवर भी संक्रमित
लुधियाना में कोरोना पॉजिटिव पाए गए एसीपी अनिल कोहली की मौत हो गई. ACP कोहली एसपीएस अस्पताल में कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे.
चंडीगढ़, 18 अप्रैल। पंजाब के लुधियाना में कोरोना पॉजिटिव पाए गए एसीपी अनिल कोहली की शनिवार को मौत हो गई. ACP कोहली एसपीएस अस्पताल में कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे. उन्हें 13 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. वहीं अब एसीपी की पत्नी और उनके ड्राइवर की रिपोर्ट भी आ गई है. वो दोनों भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
लुधियाना जिले के जनसंपर्क ऑफिस ने बताया, 'लुधियाना के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) अनिल कोहली की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई. वह लुधियाना के एसपीएस हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था.'
एसीपी अनिल कोहली की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी हिस्ट्री ट्रेस की जा रही थी. थाना बस्ती जोधेवाल, दरेसी और सलेम टाबरी के SHO समेत 24 पुलिसकर्मियों का टेस्ट किया गया. इनमें से कुछ को होम क्वारेंटाइन किया गया है. वहीं, ACP की पत्नी और उनके ड्राइवर के भी सैंपल लिए गए थे. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
प्लाज्मा थैरेपी से थी इलाज की तैयारी
बताया जा रहा है कि एसीपी अनिल कोहली का इलाज प्लाज्मा थैरेपी से करने की तैयारी की जा रही थी. यह पंजाब का पहला केस होता जिसमें 'प्लाज्मा ट्रीटमेंट' कराया जाता. सरकार से कोरोना के मरीजों का ‘प्लाज्मा ट्रीटमेंट’ की इजाजत मिलने के बाद लुधियाना के हॉस्पिटल में एसीपी का इसी थैरेपी से इलाज किया जाना था. इसके लिए एक डोनर का इंतजाम भी हो गया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस अधिकारी ने दम तोड़ दिया.