नवरात्रि के पवित्र अवसर पर प्रथम अग्रवाल के नेतृत्व में आज श्री हरि गौ सेवा धाम में गौवंश के लिए हरे चारे की सेवा की गई ।

नवरात्रि के पवित्र अवसर पर प्रथम अग्रवाल के नेतृत्व में आज श्री हरि गौ सेवा धाम में गौवंश के लिए हरे चारे की सेवा की गई । जिसको सभी गौवंश ने बड़े प्रेम से सेवन किया । प्रथम अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस रूपी महामारी के कारण राष्ट्रहित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को लोक डाउन किया हुआ है। क्षेत्र में हर जगह धारा 144 लागू है । देश के हित में हमने भी यही निर्णय लिया की कन्या पूजन न किया जाए। दरसल कन्या पूजन में कई परिवारों की बच्ची इस कार्यक्रम में शामिल होती है । जिससे महामारी के फैलने का खतरा ओर ज्यादा बढ़ने की संभावना थी। इसी को देखते हुए गौमाता को चारा देकर ही माता रानी के चरणों मे कन्या पूजन स्वीकार करने की कामना की । वेदों पुराणों ओर उपनिषद में  गौमाता की महिमा का गुणगान है । प्रथम अग्रवाल ने बताया कि हिन्दू धर्म मे कोई भी धार्मिक अनुष्ठान ,यज्ञ, हवन, शादी व ग्रह प्रवेश गौमाता के पूजन के बिना पूरा नही होता है।इस अवसर श्री हरि गौसेवा धाम के अध्य्क्ष नगेन्द्र गोस्वामी , विनीत मदान आदि मौजूद रहे।