नाई की दु​कान से पूरा गांव आया कोरोना वायरस की चपेट में, एक ही कपड़े के इस्तेमाल से हुए पॉजिटिव

MP: नाई की दु​कान से पूरा गांव आया कोरोना वायरस की चपेट में, एक ही कपड़े के इस्तेमाल से हुए पॉजिटिव



खरगोन। केन्द्र सरकार ने कुछ शर्तों के साथ शनिवार से देशभर में दुकानें खोलने की अनुमति दी है। वहीं, कोरोना संकट में नाई की एक दुकान से जुड़ी चौंकाने वाले खबर सामने आया है। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़गांव में स्थित नाई की इस दुकान की वजह से पूरा गांव कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। इसके बाद पूरे गांव को सील करना पड़ा है।


34 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही गांव को सैनिटाइज करवाया जा रहा है। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की वजह नाई की दुकान में कटिंग व सेविंग करवाने आए लोगों के लिए एक ही कपड़े का इस्तेमाल किए जाने को माना जा रहा है।


मीडिया से बातचीत में नायब तहसीलदार मुकेश निगम ने बताया कि पिछले दिनों एक युवक इंदौर से गांव आया था।
उसने इस नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवाई थी, जबकि युवक के पहले से ही सैंपल जांच के लिए गए हुए थे। बाद में इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसका इलाज भी हुआ और वह ठीक होकर घर भी पहुंच गया। इसके बाद जितने लोगों ने इस नाई के यहां कटिंग-सेविंग करवाई थी। उन सभी लोगों की पहचान की गई।
नाई की दुकान पर आने वाले ऐसे 26 लोगों के भी 5 अप्रैल को सैंपल लिए गए थे। इनमें से 17 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जबकि शेष 9 लोगों में से 6 लोगों को रिपोर्ट आई, जो पॉजिटिव है। बीएमओ डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि शेष रहे तीन लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जबकि पॉजिटिव मरीजों को रात्रि में ही जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां इनका इलाज जारी है।


Popular posts
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
उत्तर प्रदेश मे आज 147 नये केस आये कुल संख्या बढ़ कर 3902 हुई, आज 107 लोग ठीक हुए कुल 2072 ठीक हुए, दो लोगो की मौत हुई अभी तक 88 लोग मर चुके है कोरोना से l