मुरादाबाद के बाद मेरठ में भी डॉक्टर से जमकर मारपीट,

मेरठ बिग ब्रेकिंग


मुरादाबाद के बाद मेरठ में भी डॉक्टर से जमकर मारपीट, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर से कोरोना के खतरे के चलते जमकर मारपीट कर तोड़ा हाथ, माँ-बाप से मारपीट होती देख बीच-बचाव करने आए थे डॉक्टर,  शास्त्रीनगर सेक्टर-6 में किराए पर रहने वाले डॉक्टर प्रशांत भटनागर से की मारपीट, मेडिकल में कोरोना वारियर के तौर पर लगी है ड्यूटी, कॉलोनी के लोगों में है भ्रांति कहीं मेडिकल से कोरोना का संक्रमण ना ले आए डॉक्टर, मेडिकल में सहायक आचार्य के पद पर तैनात है पीड़ित डॉक्टर, नौचन्दी थाना इलाके में डॉ ने दी तहरीर, युध्दवीर सिंह यादव और जुगल किशोर साहनी पर मारपीट का आरोप, कभी कॉलोनी के गेट का ताला लगाकर तो कभी किसी और तरीके से डॉक्टर को कियाया जा रहा था परेशान।