मेरठ
थाना परतापुर क्षेत्र के ग्राम महरौली में मिली कुछ विचित्र चमगादड़
ग्राम प्रधान का कहना है कि 28 अप्रैल को भी तीन चमगादड़ उसी जगह तालाब के किनारे मृत अवस्था में मिली थी जिसे दफना दिया गया था आज फिर से चमगादडो के मिलने से अब गांव में दहशत का माहौल बन गया गया है ।
ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुची पशु विभाग की डॉक्टर टीम ने निरीक्षण के बाद DFO को सूचना दे दी है अब जाच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।
डॉक्टरों का कहना है कि पहली बार देखी गई है इतनी बड़ी चमगादड़ चमगादड़ का साइज करीब 2 फुट ।
लोगो मे दहशत है कि कही इन चमगादड़ का कोरोना से तो संबंध नही कही इनके नमूने लेने के बाद इन्हें मार कर फेका जा रहा हो ये सब अब उनके पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होगा ।