मेरठ रेड जोन में, नहीं खुलेगी दुकाने, बाजार: डीएम

मेरठ रेड जोन में, नहीं खुलेगी दुकाने, बाजार: डीएम


डीएम अनिल ढींगरा ने कहा है कि मेरठ जिला कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर रेड जोन में है। ऐसी स्थिति में मेरठ जिले में दुकान, बाजार खोलने की अनुमति नहीं है। मुख्यमंत्री ने भी सख्ती से लॉकडाउन के पालन के निर्देश दिए हैं। ऐसी स्थिति में तीन मई तक बाजार और दुकानों को खोलने की कोई अनुमति नही मिलेगी। उन्होंने कहा कि  मेरठ रेड जोन में है। रेड जोन में दुकाने, बाजार खोलने की अनुमति नही मिलेगी। जब तक जिला रेड से ऑरेंज जोन में नहीं आएगा तो छूट का कोई सवाल नहीं है।  डीएम ने गृह मंत्रालय से जारी आदेश पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि केवल आवश्यक सेवाओ को बनाये रखने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि व्यापार संघ के प्रतिनिधियों से स्थिति स्पष्ट कर दी गयी है। सभी से अनुरोध है कि व्यवस्था बनाने में सहयोग करें  शनिवार को सुबह में कई इलाकों में लोगो ने भर्मित होकर दुकाने खोल ली थी। डीएम के निर्देश पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर दुकानों को बंद कराया।  लोगो को समझाया कि मेरठ में नही खुलेंगी दुकाने।  तीन मई तक लॉकडाउन का पालन करना होगा।


Popular posts
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image
NNew positive 7 Total positive 334 Details soon