मेरठ के थाना भावनपुर का रहने वाला एक व्यक्ति छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों को समान सप्लाई करते हुए हुआ गिरफ्तार ।

मेरठ ब्रेकिंग 


 मेरठ के थाना भावनपुर का रहने वाला एक व्यक्ति छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों को समान सप्लाई करते हुए हुआ गिरफ्तार ।
छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क से मेरठ के भावनपुर के शिव शक्ति विहार का  सुशील शर्मा भी जुड़ा हुआ हैं, जो कुछ साल पहले काम के सिलसिले में छत्तीसगढ़ गया था। वहां पर वह सड़क निर्माण के ठेकेदार के अंडर में काम करता था। वहीं से ही वह नक्सलियों के शहरी नेटवर्क से जुड़ गया।


 कांकेर पुलिस ने सुशील शर्मा को पकड़ लिया है। उसके स्वजनों की हिस्ट्री जानने के लिए मेरठ पुलिस से संपर्क किया है। पुलिस टीम ने भी भावनपुर थाने के शिव शक्ति विहार में उसके स्वजनों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।


कुछ इस तरह से कनेक्‍शन का चला पता  


खुफिया जानकारों की माने तो  सुशील काफी समय पहले मेरठ छोड़ चुका है। अब छत्तीसगढ़ की कांकेर पुलिस मेरठ में सुशील के परिजनों को तलाश में है कही परिवार का ओर कोई सदस्य तो नक्सलियों के संपर्क में तो नही है 


 खुफिया जानकारों की माने तो  सुशील शर्मा समेत पांच लोगों को कांकेर पुलिस की टीम ने नक्सलियों को वर्दी, कपड़ा, जूता, मेनपैक सेट और रुपये सप्लाई करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, जो बोलेरो में सवार होकर जा रहे थे।


जब इसकी जानकारी एसओ भावनपुर से की गई तो कहना है कि सूचना उनके पास आई थी और भावनपुर में शिवशक्ति नगर भी है जहाँ अधिकांश लोग किराए पर रहते है और ज्यादातर मजदूर है । बाकी जाँच की जा रही है ।


कही न कही मामला नक्सलियों से जुड़ा होने के कारण अभी पुलिस भी इस पर कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है ।