मेरठ एक ओर जमातियों के कारण मुस्लिमो को निशाने पर लिया जा रहा है वही मेरठ में आज भी भाई चारा कायम दिखाई दिया मेरठ के थाना कोतवाली के शाहपीर गेट पर रहने वाले रमेश जी की अंतिम यात्रा में हिन्दू कम दिखाई दिए तो शाह पीर गेट में मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उनकी शव यात्रा में न केवल मुस्लिम समाज के लोग बल्कि अंतिम संस्कार में सूरजकुण्ड शमशान घाट पर भी पहुचे ओर परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े दिखाई दिए मोके पर मौजूद लोगों का कहना है कि इस महामारी की में हम सब एक साथ है सुख और दुख दोनों में मोके पर हाजी फकरुद्दीन सलीम अकील अंसारी दानिश अंसारी उर्फ अल्लू आदि शव यात्रा में शामिल हुए । वही ये वीडियो फेसबुक पर जमकर वायरल हो रहा है
मेरठ एक ओर जमातियों के कारण मुस्लिमो को निशाने पर लिया जा रहा है वही मेरठ में आज भी भाई चारा कायम दिखाई दिया मेरठ के थाना कोतवाली के शाहपीर गेट पर रहने वाले रमेश जी की अंतिम यात्रा में हिन्दू कम दिखाई दिए तो शाह पीर गेट में मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा