मेडिकल कॉलेज में कोरोना को मात देगी पूल सैंपलिंग, लैब पर लोड भी होगा कम
Meerut Coronavirus Update* सामुदायिक संक्रमण के मुहाने पर खड़े मेरठ में मेडिकल कालेज भी पूल टेस्टिंग करेगा। इस तकनीक से माइक्रोबायोलोजी लैब रोजाना 1000 लोगों की जांच करेगी। इससे लैब पर जहां सैंपलों का लोड कम होगा, वहीं हॉटस्पॉट के आसपास फैलते संक्रमण के दायरे का भी पता चलेगा। जल्द ही मेडिकल कालेज में पूल टेस्टिंग की तकनीक उपलब्ध करा दी जाएगी।
फूल सेम्पलिंग के फायदे
पांच गुना बढ़ेगी जांच की गति
लैब पर घटेगा जांच का लोड
बफर जोन में भी मिला है संक्रमण
डा. आरसी गुप्ता, प्राचार्य, मेडिकल कालेज