महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कल की घटना पर क्या कहा यह मॉब लॉन्चिंग नहीं है और इसे मॉब लिंचिंग का रूप ना दें।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे ने अभी बताया कल जिन 2 साधुओं पर हमला हुआ वह माब लॉन्चिंग नहीं है वह गफलत में लोगों का शिकार हो गए और लोगों ने उनके ऊपर हमला करा। और इसी घटना को बढ़ा रोष जताते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना में जितने भी लोग शामिल थे उन सभी को लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और पांच इनके जो मुख्य थे उनको भी गिरफ्तारी की गई ओर इनके साथियों को 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में लिया गया और यह जो साधु थे यह गुजरात जा रहे थे । और आज ही हमारे ग्रह मंत्री श्री अमित शाह जी का फोन और सीएम उतर प्रदेश योगी जी का भी फोन आया था उन्होंने इस घटना पर जानकारी ली और मुख्यमंत्री जी ने सख्त से सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए साथ ही लोगों से आग्रह किया कि यह मोब लॉन्चिंग मामला नहीं है इसके ऊपर किसी भी गलत खबरें ना फैलाएं अन्यथा उनके ऊपर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ओर पूरा वीडियो सुने।
महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कल की घटना पर क्या कहा यह मॉब लॉन्चिंग नहीं है और इसे मॉब लिंचिंग का रूप ना दें।