महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कल की घटना पर क्या कहा यह मॉब लॉन्चिंग नहीं है और इसे  मॉब लिंचिंग का रूप ना दें।

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कल की घटना पर क्या कहा यह मॉब लॉन्चिंग नहीं है और इसे  मॉब लिंचिंग का रूप ना दें।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे  ने अभी बताया कल जिन 2 साधुओं पर हमला हुआ वह माब लॉन्चिंग नहीं है वह गफलत में लोगों का शिकार हो गए और लोगों ने उनके ऊपर हमला करा। और इसी घटना को बढ़ा रोष जताते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना में जितने भी लोग शामिल थे उन सभी को  लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और पांच इनके जो मुख्य थे उनको भी गिरफ्तारी की गई ओर इनके साथियों को 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में लिया गया और यह जो साधु थे यह गुजरात जा रहे थे । और आज ही हमारे ग्रह मंत्री श्री अमित शाह जी का फोन और सीएम उतर प्रदेश योगी जी का भी फोन आया था उन्होंने इस घटना पर जानकारी ली और मुख्यमंत्री जी ने सख्त से सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए साथ ही लोगों से आग्रह किया कि यह मोब लॉन्चिंग मामला नहीं है इसके ऊपर किसी भी गलत खबरें ना फैलाएं अन्यथा उनके ऊपर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ओर पूरा वीडियो सुने।





Popular posts
देश के सभी पत्रकारों को केंद्र सरकार का तोहफा,'पत्रकार वेलफेयर स्कीम' में हुआ संशोधन
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के 5734 केस, 166 की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वायरस चीन में इतना फैल चुका है के वहाँ की सरकार को 80हजार से भी ज्यादा लोगो को मारने की अनुमति दे दी है । और लाखों करोड़ों की संख्या में सुअर, मुर्गी, बतख, मुर्गियों के बच्चों को ,ओर मुर्गी के अंडों को जलाकर या गड्डो में गाड़ा गया है ।
उत्तरप्रदेश(2788) मे आज 121 नये केस आये केस आये और 48 लोग ठीक हुए l आगरा मे 32, मेरठ 25, ग़ज़िआबाद और नॉएडा मे 12, फ़िरोज़ाबाद 11, कानपुर 10, इटावा मे 4 नये केस आये l