कोरोना: रोहित शेट्टी ने मुंबई पुलिस को दिए शहर के आठ होटल

कोरोना: रोहित शेट्टी ने मुंबई पुलिस को दिए शहर के आठ होटल


कोरोना वायरस पैन्डेमिक में लोगों की मदद के लिए कई सेलिब्रिटीज सामने आए हैं. किसी ने धनराश‍ि डोनेट किया तो किसी ने अपना ऑफिस दिया. हर कोई अपनी तरफ से प्रयास कर रहा है. इस बीच फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी अपनी दर‍ियादिली दिखाई है. रोहित ने मुंबई पुलिस के लिए शहर के आठ होटल दिए हैं. इसकी जानकारी मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर दी है.


रोहित शेट्टी ने मुंबई पुलिस के लिए शहर के आठ होटलों में उनके रहने का बंदोबस्त किया है. इस दौरान इन होटलों में वे पुलिसकर्मी ठहर सकते हैं जो लोगों की सुरक्षा के लिए घर से बाहर गली-चौराहों में तैनात हैं. मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया- 'रोहित शेट्टी ने शहर के आठ होटल हमारे ऑन-ड्यूटी कोरोना वॉरियर्स के लिए दिए हैं. जिसमें हम आराम कर सकते हैं, नहा सकते हें, हमारे नाश्ते और डिनर का इंतजाम भी किया गया है. हम उनकी इस दयालुता के लिए और हमारी मदद के लिए उन्हें धन्यवाद कहते हैं.'


 


 


 


जैसा कि हम सभी जानते हैं इस वक्त मेड‍िकल स्टाफ के अलावा पुलिसकर्मी भी जनता की सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं. लॉकडाउन का पालन सही से हो इसलिए वे अपने घर से बाहर हैं. इनमें कई लोग ऐसे हैं जो संक्रमण ना फैले इसलिए अपने घर नहीं जा रहे हैं. कुछ कोरोना वॉरियर्स गाड़‍ियों में सो रहे हैं. तो ऐसे लोगों की मदद के लिए रोहित शेट्टी का यह कदम सराहनीय है.


इन स्टार्स ने भी बढ़ाया मदद का हाथ


गौरतलब है कि रोहित शेट्टी के अलावा शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा आदि सेलेब्स ने भी कोरोना वायरस के ख‍िलाफ जंग में सहयोग दिया है. अमिताभ बच्चन ने जरूरतमंदों को खाना ख‍िलाने की जिम्मेदारी ली तो वहीं शाहरुख खान ने अपना ऑफिस क्वारनटीन सेंटर के तौर पर दिया.


Popular posts
देश के सभी पत्रकारों को केंद्र सरकार का तोहफा,'पत्रकार वेलफेयर स्कीम' में हुआ संशोधन
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के 5734 केस, 166 की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वायरस चीन में इतना फैल चुका है के वहाँ की सरकार को 80हजार से भी ज्यादा लोगो को मारने की अनुमति दे दी है । और लाखों करोड़ों की संख्या में सुअर, मुर्गी, बतख, मुर्गियों के बच्चों को ,ओर मुर्गी के अंडों को जलाकर या गड्डो में गाड़ा गया है ।
उत्तरप्रदेश(2788) मे आज 121 नये केस आये केस आये और 48 लोग ठीक हुए l आगरा मे 32, मेरठ 25, ग़ज़िआबाद और नॉएडा मे 12, फ़िरोज़ाबाद 11, कानपुर 10, इटावा मे 4 नये केस आये l