खबरों में सबसे तेज, 


खबरों में सबसे तेज, 
              
बुलंदशहर देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के और बढ़े 918 नए मामले,* बढ़कर कोरोना संक्रमित मरीजों की 8447 हुई देश में अब तक संख्या, बीते एक दिन में 34 लोगों की मौत के साथ कुल मौत का 273 पहुंचा आंकड़ा ।
जिले में 13 हुई कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या, शिकारपुर के आयुर्वेदिक चिकित्सक की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद आज उनकी पत्नी और पुत्र की रिपोर्ट भी आई कोरोना पॉजिटिव ।
1. इसमें 6 जमाती और 7 स्थानीय हैं कोराना पाजिटिव, इनमें चिकित्सक की हो चुकी है मौत, जबकि 12 संक्रमित है उपचाराधीन, चिकित्सक की पत्नी और बेटा दिल्ली में है क्वारटाइन ।
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे पर अंकुश लगाने को लेकर यूपी के सभी जिलों में 30 अप्रेल तक बढ़ेगा लाॅकडाउन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान, प्रदेश के जिलों को A व B दो श्रेणियों में बांटा ।*
1. A श्रेणी में रहेंगे कोरोना पाजिटिव केस ना मिलने वाले जिले, इन जिलों में दी जायेगी कुछ रियायतें, जबकि B श्रेणी में रहेंगे कोरोना पाजिटिव केस मिलने वाले जिले, इन जिलों में प्रतिबंध पूरी तरह से रहेगा जारी ।
कोरोना से बचाव हेतु लायंस क्लब बुलंदशहर बरन ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया योगदान, अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने नगर पालिका चेयरमैन मनोज कुमार गर्ग को 51 हजार रुपए का सौपा चैक ।
1. इस दौरान क्लब सचिव दिनेश अग्रवाल और कोषाध्यक्ष कविता जैन सहित प्रहलाद बंसल व चार्टर्ड अकाउंटेंट पीके जैन आदि रहे मौजूद ।
एम.एस. शैक्षिक व गरीब कल्याण स्वयं सहायता समूह समाजसेवी संस्था ने सिटी क्षेत्र में जरूरतमंद 300 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री का किया वितरण ।
1. इस दौरान संस्था के अध्यक्ष संजीव शर्मा सहित उपाध्यक्ष प्रिंस शर्मा (मोहन पंडित), शिवम शर्मा, हेमंत शर्मा, भूपेंद्र सिंह, आकाश शर्मा, इंद्र कुमार गुप्ता आदि ने दिया वितरण में सहयोग ।
सिटी कोतवाली में संयुक्त खंड विकास अधिकारी अरनिया चित्रा सिंह चौहान के खिलाफ मुकदमा, आदेशों की अवहेलना पर जिला विकास अधिकारी सत्यप्रकाश मिश्र ने दर्ज कराई रिपोर्ट ।*
1. शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित कोरोनटाइन सेंटरों से व्यक्तियों को तहसील स्तर पर कोरोनटाइन कराने हेतु शिफ्ट करने के दिए गए थे आदेश, चित्रा सिंह चौहान पर आदेशों का पालन न करने का है आरोप ।
सिटी क्षेत्र के मोतीबाग इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत, आज सवेरे उसका महिला समिति के पास पड़ा मिला शव ।
1. मूलरुप से हरदोई का रहने वाला है मृतक 40 वर्षीय विधुरपाल, यहां कृष्णानगर के पीछे बाल्मिकी बस्ती में रहता था किराए के मकान में, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव ।
साइबर क्रांईम का शिकार हुए जिला पंचायत सदस्य सुनील चरौरा,किन्ही अज्ञात हैकर्स ने उनके बैंक अकाउंट से 20 हजार रुपए उड़ाए, घटना की रिपोर्ट दर्ज ।
डिबाई के जनता इंटर कॉलेज दानपुर में क्वारटाइन किए गए 103 लोगों में से 16 लोग शनिवार देर रात कमरे का जंगला तोड़कर हुए फरार,* सुबह पता लगने पर मचा हड़कंप, एक बार 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद उन्हें दुबारा किया गया था क्वारटाइन ।
पहासू क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज में बने कोरोनटाइन स्थल पर एक महिला ने शनिवार शाम किया हंगामा, बुखार से पीड़ित पति को उपचार ना मिलने का आरोप लगाते हुए जबरन ले गई अपने साथ, उसे रोक नही पाये वहां तैनात कर्मी ।
1. उक्त कोरोनटांइन स्थल में 25 मार्च के बाद बाहर से अपने गांव में लौटे 3 महिला समेत 60 लोगों को किया हुआ है नजरबंद, मामले की थाने के इंस्पेक्टर और सीओ ने इसकी आला अफसरों को नहीं दी कोई जानकारी ।
खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव शहवाजपुर दौलत में एक 55 वर्षीय विधवा महिला* लता देवी की संदिग्ध हालत में मौत, कई माह से चल रही थी बीमार, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप ।
स्याना के मुहल्ला जवाहरगंज में लाॅकडाउन की उड़ी धज्जियां,मुहल्ले का दिनेश कुमार अपने मकान पर मिस्त्री व मजदूरों से करा रहा था निर्माण कार्य, पुलिस ने काम कराया बंद, उस समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज ।
यूपी के रामपुर में लॉकडाउन के दौरान आधी रात को बाईक पर शहर में घूमते पकड़े गए डीएम, सिपाही ने तबीयत से ली 'क्लास', हड़काए जाने के बाद भी  डीएम आञ्जनेय कुमार सिंह ने नही खोली अपनी पहचान ।*
1. आधी रात में लाॅकडाउन की हकीकत जानने निकले थे डीएम, अगले दिन सुबह उक्त सिपाही को कलेक्ट्रेट में बुलाकर उसका बढ़ाया मनोबल, दी शाबासी ।
दिल्ली-एनसीआर में आज शाम करीब 5.45 बजे तेज भूकंप के झटके किए गए महसूस,* लॉकडाउन की वजह से घर में रह रहे लोगों में मची अफरा-तफरी, लोग डर के मारे अपने-अपने घर से निकल आए बाहर ।
पंजाब में आज सुबह पुलिस टीम पर हमला,* एक एएसआई का हाथ कटा, 11 आरोपी गिरफ्तार ।यूपी के भदोही जिले में आज सुबह दर्दनाक वारदात,* पति से झगड़े के बाद पत्नी ने अपने पांच बच्चों को गंगा में फेंका, सभी की उम्र 5 से 12 साल के बीच, गोपीगंज के जहांगीरा गंगा घाट की घटना ।
यूपी के बहराइच जिले में पुलिस ने क्वारनटीन खत्म होते ही 17 विदेशी जमातियों को भेजा जेल,* वीजा और पासपोर्ट नियमों के उल्लंघन के मामले में हुई गिरफ़्तारी, सभी इंडोनेशिया और थाइलैंड के है मूल निवासी ।