जिलाधिकारी मेरठ अनिल।ढींगरा ने किया जनपद का गोपनीय  निरीक्षण लोक डाउन ओर कम्यूनिटी किचन का देखा हाल  अपनी गाड़ी को छोड़कर साधारण दूसरी गाड़ी से निकले थे जिलाधिकारी मेरठ से मवाना तक नही पहचान पाया कोई

मेरठ कोरोनॉ ब्रेकिंग


जिलाधिकारी मेरठ अनिल।ढींगरा ने किया जनपद का गोपनीय  निरीक्षण लोक डाउन ओर कम्यूनिटी किचन का देखा हाल  अपनी गाड़ी को छोड़कर साधारण दूसरी गाड़ी से निकले थे जिलाधिकारी मेरठ से मवाना तक नही पहचान पाया कोई  मवाना में पहले ही उपजिलाधिकारी को दल बल के साथ  सडको पर निकले हुए देखकर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी की पीठ थपथपाई साथ चल रहे co यूएन मिश्रा को भी सडको पर दिख रहे सन्नाटे के लिये सराहा न्यूज़18इंडिया के साथ खास बातचीत में कोरोनॉ रेड ज़ोन एरिया को ग्रीन जोन कैसे बनाया जाए पर जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जो भी जिले हैं 20 तारीख के बाद उन्हें यह अधिकार दिया गया है कि वह अपना निर्णय किसी भी इंडस्ट्रीज के संबंध में या किसी अन्य कोई आवश्यक वस्तु है जिसके निर्माण के लिए जरूरत है उसमें निर्णय ले सकते हैं यह हमें अधिकार दिया गया है और  इसके लिए हम परीक्षण भी कर रहे हैं कि जो कोई आवश्यक वस्तु है या डिलीवरी है या ट्रांसपोर्टेशन है उनको हम पहले भी परमिशन दे चुके हैं और आगे भी परमिशन पर विचार करेंगे


 जो भी जिला हॉटस्पॉट है या रेड जोन में है उसको ग्रीन जोन में आने में लगभग 28 दिन लगेंगे 14 दिन में जो उसका लास्ट टेस्ट आएगा उसके बाद में ऑरेंज वन में आ जाएगा और फिर अगले 14 दिन में अगर कोई रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती उसकी तो फिर वह ग्रीन जोन में आ जाएगा तो लगभग 28 दिन का समय लगता है रेड से ग्रीन जोन में आने में 


मैं सभी जनता से यह कहना चाहता हूं कि सभी लोग अपने घरों में रहे लॉक डाउन का पालन सुनिश्चित करें अपने एरिया को हॉटस्पॉट ने बनने दें अगर आप अपने घरों में रहेंगे तो आप का एरिया ग्रीन जोन में रहेगा और आप लोग जल्दी करो ना फ्री हो पाएंगे और सभी के स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा


सभी लोग अपने घरों में रहे किलोग्राम का पालन सुनिश्चित करें सोशल डिस्टेंसिंग का सुरक्षित करें कहीं भी किसी बाहर आवश्यक वस्तु के लिए कर जाते हैं तो लगातार हाथों को धोएं और सोशल डिस्टेंसिंग जरूर बनाए रखें


Popular posts
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
उत्तर प्रदेश मे आज 147 नये केस आये कुल संख्या बढ़ कर 3902 हुई, आज 107 लोग ठीक हुए कुल 2072 ठीक हुए, दो लोगो की मौत हुई अभी तक 88 लोग मर चुके है कोरोना से l
<no title>
Image