दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन S.H.I.E.L.D. के तहत दो और इलाकों को कोरोना मुक्त करने में सफलता प्राप्त हुई। दिलशाद गार्डन को कोरोना मुक्त करने के बाद खिचड़ीपुर और वसुंधरा एनक्लेव में भी पिछले 15 दिनों में कोई नया केस नहीं मिला।

दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन S.H.I.E.L.D. के तहत दो और इलाकों को कोरोना मुक्त करने में सफलता प्राप्त हुई। दिलशाद गार्डन को कोरोना मुक्त करने के बाद खिचड़ीपुर और वसुंधरा एनक्लेव में भी पिछले 15 दिनों में कोई नया केस नहीं मिला।


कोरोना महामारी से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने अब तक 17.5 लाख परिवारों को जिनके पास राशनकार्ड था व 3 लाख बगैर राशन कार्ड धारकों को राशन मुहैया करवाया है।


Popular posts
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के 5734 केस, 166 की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वायरस चीन में इतना फैल चुका है के वहाँ की सरकार को 80हजार से भी ज्यादा लोगो को मारने की अनुमति दे दी है । और लाखों करोड़ों की संख्या में सुअर, मुर्गी, बतख, मुर्गियों के बच्चों को ,ओर मुर्गी के अंडों को जलाकर या गड्डो में गाड़ा गया है ।
एक अप्रैल से शुरू हो रही जनगणना के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है, जनगणना आयुक्त की ओर से 31 सवालों की एक लिस्ट जारी की गयी है जो आपसे पूंछे जायें
नागरिकता कानून के विरोध के बीच असम में अब तक 100 गिरफ्तार, 2000 हिरासत में
गंगानगर क्षेत्र में युवक को गोली मारी मौके पर ही मौत मंगल पांडे नगर विद्युत विभाग में संविदा पर कार्यरत था युवक