दिल्ली नोएडा बॉर्डर को पूरी तरह बंद कर दिया गया है ।

दिल्ली नोएडा बॉर्डर को पूरी तरह बंद कर दिया गया है । जिलाधिकारी गौतम बुध नगर के मुताबिक दिल्ली गौतम बुद्ध नगर के मध्य आवागमन करने वाले व्यक्तियों से संक्रमण की संभावना है । इसलिए अगले आदेशों तक दिल्ली गौतम बुध नगर के बीच आवागमन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है । जिला अधिकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में देखा गया है कि दिल्ली से गौतम बुध नगर आने जाने वाले व्यक्तियों की संख्या अधिक है। इसलिए कोरोना का फैलाव ना हो यह निर्णय लिया गया है । पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे व्यक्तियों के रिपोर्ट कोरोनॉ पॉजिटिव आई है जिसके संबंध किसी ना किसी कारण दिल्ली से रहा है RS sundarta Bhavna Ki Pukar


Popular posts
देश के सभी पत्रकारों को केंद्र सरकार का तोहफा,'पत्रकार वेलफेयर स्कीम' में हुआ संशोधन
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के 5734 केस, 166 की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वायरस चीन में इतना फैल चुका है के वहाँ की सरकार को 80हजार से भी ज्यादा लोगो को मारने की अनुमति दे दी है । और लाखों करोड़ों की संख्या में सुअर, मुर्गी, बतख, मुर्गियों के बच्चों को ,ओर मुर्गी के अंडों को जलाकर या गड्डो में गाड़ा गया है ।
उत्तरप्रदेश(2788) मे आज 121 नये केस आये केस आये और 48 लोग ठीक हुए l आगरा मे 32, मेरठ 25, ग़ज़िआबाद और नॉएडा मे 12, फ़िरोज़ाबाद 11, कानपुर 10, इटावा मे 4 नये केस आये l