दरोगा खालिद साहब जनता की खुशी में महसूस करते अपनी खुशी

ब्रेकिंग न्यूज


दरोगा खालिद साहब जनता की खुशी में महसूस करते अपनी खुशी


 सीतापुर सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के थाना सदरपुर में  ग्राम पंचायत अंगेथुवा में सरकारी विद्यालय के रसोई घर में गैस से लगी आग। आग लगते ही खाना बनाने वाली महिलाएं पुष्पा देवी शांति देवी मंझिलों देवी वा बाहर से आए बंद श्रमिको ने लगाई गुहार। और घबराहट की आवाज में चिल्लाया सरकारी विद्यालय में गैस से लग गई आग। तभी किसी ने इस आग की सूचना को थाना सदरपुर में दी।और यह बात हवा की तरह चारों तरफ फैल गई। गांव वा पड़ोस के लोगों ने बड़ी ही मशक्कत के साथ गैस से लगी आग को काबू करने में प्राप्त की सफलता। इस आग को बुझाने में एक नहीं कई दर्जनों लोगों का रहा साथ । जिसमें ग्राम पंचायत तुरनी, ठाकूरनपुरवा , बनियन पुरवा अज्ञात गांव से लोगों की भीड़ चली  घटी  घटना का मोईना  करने । स्कूल के चारों तरफ हजारों लोगों की भीड़  एकत्रित हुई घटना को देखने के लिए। जहां एक तरफ लाक डाउन के चलते मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुसार एक जगह पर चार लोगों को खड़े होने पर लगा है प्रतिबंध। वहीं दूसरी तरफ स्कूल के चारों तरफ हजारों लोगों की लगी भीड़। और मुख्यमंत्री के आदेशों की  उड़ी धज्जियां। तभी लोगों की सुरक्षा के लिए थाना सदरपुर पुलिस संजय कुमार चौबे कांस्टेबल वा दरोगा खालिद वा अज्ञात लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और आग को बुझाने के लिए बाल्टीयों से आग पर पानी डलवाने का किया काम। पुलिस विभाग अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों में शांति का माहौल बनाने का किया प्रयास और खालिद साहब ने बताया कि काफी धुआं ढक्कण वा लोगों के लोगों के आवाज के पीछे मेरे मुंह पर मास्क लगे होने से मेरी आवाज पड़ रही थी फीकी। इसलिए भीड़ को भगाने तथा जनता में शांति का माहौल बनाने के लिए मजबूरन हमें उतारना पड़ा मुंह से मास्क। और  बताया की लोगों की रक्षा करना ही हमारा धर्म और हमारी ड्यूटी।