बड़ी ख़बरें...

 बड़ी ख़बरें...


अमेरिका में एक दिन में सबसे ज्यादा मौत, कोरोना से कल अमेरिका में 2056 की मौत, अमेरिका में कोरोना से अबतक 18845 मौत, इटली में कोरोना से सबसे अधिक 18849  मौत, वर्ल्ड में सबसे अधिक मौत इटली में हुई है।


दिल्ली- पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1035 नए केस, 24 घंटे में 40 लोगों की कोरोना से मौत हुई, भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 7447 हुई, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए, देशभर में अबतक 239 लोगों की मौत हो चुकी।


दिल्ली- HLL को कोरोना टेस्ट किट बनाने का जिम्मा, हर दिन 20 हजार यूनिट तक बनाएगी कंपनी, सरकार ने 2 लाख किट बनाने का ऑर्डर दिया, इस किट से 20 मिनट में जांच रिपोर्ट आएगी, हिंदुस्तान लैटेक्स लिमिटेड को जिम्मेदारी मिली।


इंदौर- कोरोना से मरने वालों की संख्या 30 हुई, इंदौर में कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई, 75 वर्षीय महिला समेत 3 की मौत हो गई, इंदौर सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल।


लखनऊ- लॉकडाउन में समोसा बेचने पर 2 गिरफ्तार, भीड़ जुटाकर समोसा बेचने पर हुई अरेस्टिंग, वीरेंद्र कुमार,रामबाबू शर्मा की गिरफ्तारी हुई, पुलिस ने दोनों लोगों पर केस दर्ज किया है, गोमती नगर पत्रकारपुरम से गिरफ्तारी हुई।


लखनऊ- यूपी में कोरोना के 6 और नए मामले, आगरा में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, लखनऊ में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, 557 सैंपल की जांच में 6 लोग संक्रमित मिले।


लखीमपुर- 3 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने का मामला, मरीज मिलने वाले क्षेत्रों को सील किया गया, एक किमी तक का दायरा सील किया-प्रशासन, 4 मोहल्ले हॉटस्पॉट घोषित किए गए-प्रशासन, धौरहरा की सभी सीमाएं भी सील की गई, यहां घर-घर सामान पहुंचाया जा रहा-प्रशासन, खांसी-जुकाम वाले मरीज खोजे जा रहे-प्रशासन


गाजियाबाद में कोरोना के 2 पॉजिटिव केस, एक सरकारी डॉक्टर कोरोना से संक्रमित, मरकज गए व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव, हाल में डॉक्टर 200 लोगों के संपर्क में आए, सैंपल कलेक्शन कार्यक्रम में भी शामिल थे, इस कार्यक्रम में IAS समेत कई अफसर थे, दोनों मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया।


अम्बेडकरनगर के बेवाना में पुलिस की करतूत, बेवाना थाने में राहुल नाम के युवक की पिटाई, लाठी,पट्टे से सिपाहियों ने जमकर पिटाई कर दी, थाने में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, एक केस में युवक ने SP से शिकायत की थी, दारोगा और सिपाहियों की शिकायत की थी, लॉकडाउन की आड़ में युवक से बदला लिया।


आगरा में कोरोना वायरस के 3 नए केस, आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या 92, रोज बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव की संख्या, कोरोना मरीजों के संपर्क में आए थे तीनों, आगरा में हॉटस्पॉट की संख्या 37 की गई, DM पीएन सिंह ने केस मिलने की पुष्टि की।


पीलीभीत में लॉकडाउन का उल्लंघन जारी, सब्जी मंडी में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग पीलीभीत में मजाक बना, डीएम पीलीभीत लगाम नहीं लगा पा रहे हैं, प्रशासन,मंडी सचिव,पुलिस मामले से बेखबर, बीसलपुर की मंडी स्थल बाजार का मामला।


आजमगढ़- डीएम एनपी सिंह की सराहनीय पहल, आपदा राहत कोष में 10 दिन का वेतन दिया, डीएम की अपील पर कर्मचारियों ने वेतन दिया, 4 करोड़ 18 लाख 63 हजार की सहयोग राशि, सीएम राहत कोष में पैसा ट्रांसफर किया गया।


कानपुर देहात- प्रशासन ने 7 लोगों को क्वारंटाइन किया, कोरोना जैसे लक्षण मिलने पर लिया फैसला, औरैया की एक मस्जिद में रुका था युवक, 4 दिन पहले ही औरैया से घर लौटा युवक, सिकन्दरा क्षेत्र के सरदार गांव का मामला।


प्रतापगढ़- सामूहिक नमाज पढ़ रहे 25 लोगों पर केस, लालगंज के डीह मेहंदी में पढ़ रहे थे नमाज, दारोगा धनंजय सिंह की तहरीर पर केस दर्ज, पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है, 13 नामजद और 12 अज्ञात लोगों पर केस।


बागपत- हिस्ट्रीशीटर सुबोध उर्फ काला की हत्या, भतीजे ने ही सुबोध काला की हत्या की, सो रहे सुबोध की गोली मारकर हत्या की, लूट,हत्या के एक दर्जन मामले दर्ज हैं, पुलिस ने आरोपी भतीजे को अरेस्ट किया, बिनोली के जीवाना गुलियान की वारदात।


मेरठ- 12 कोरोना पॉजिटिव आज होंगे डिस्चार्ज, LLRM मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज, रिपोर्ट निगेटिव आने पर आज होंगे डिस्चार्ज, डॉक्टरों की कड़ी मेहनत से अच्छे नतीजे, 12 बजे मेडिकल कॉलेज में होगी प्रेसवार्ता।


रामपुर- टांडा नगर पालिका चेयरमैन का परिवार क्वारंटाइन, चेयरमैन कोरोना मरीजों को खाना खिलाने जाते थे, 5 लोगों को सीएचसी में खाना खिलाने जाते थे, मरकज के संपर्क में थे उनके पांच रिश्तेदार।


सोनभद्र- जिला जेल के कैदियों का सराहनीय काम, बंद कैदियों ने बनाया सैनिटाइजर टनल, जेल के प्रवेश गेट पर सैनिटाइजर टनल, इस टनल से आने-जाने पर होंगे सैनिटाइज, 10 हजार मास्क भी कैदियों ने किया तैयार।


आजमगढ़- कोरोना को बढ़ावा दे रहा पुलिस का जवान, बिना मास्क के ही बांट रहा राहत सामग्री, काम अच्छा है लेकिन लापरवाही भारी पड़ेगी, सरायमीर में पोस्ट है सिपाही नंदलाल भारती।


गोरखपुर- कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने दिया आदेश, मंडल के चारों डीएम को कमिश्नर का आदेश, पीडीएस में हेराफेरी करने पर रासुका लगेगा, रासुका की कार्रवाई करें जिलाधिकारी-कमिश्नर


रामपुर- टांडा के 12 लोग क्वारंटाइन किए गए हैं, टांडा नगर पालिका चेयरमैन के 12 पड़ोसी, कोरोना मरीजों को खाना खिलाने जाते थे, सभी 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किए गए।


कन्नौज में कोरोना पॉजिटिव मिलने का मामला, कोरोना मरीज मिलने पर गांव सील किया गया, परिवार के 17 लोग क्वारंटाइन किए गए हैं, ठठिया थाना के बदलेपुर्वा गांव का मामला।


लखीमपुर- दुधवा जंगल में लगी भीषण आग, आग से 30 हेक्टेयर जंगल राख हुआ, वन विभाग ने आग पर काबू पाया, आग लगने के कारणों की जांच होगी, दुधवा के किशनपुर का मामला।


बागपत- घर में सो रहे हिस्ट्रीशीटर की हत्या, भतीजे ने गोली मारकर हत्या कर दी, हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ हत्या,लूट के केस, बिनौली के जिवाना गुलियाल की घटना।


मैनपुरी में दवाओं की होम डिलिवरी होगी, भीड़ को देखते हुए डीएम ने दिया आदेश, पर्चा वाट्सएप पर भेजें,दवाएं घर मिलेंगी-DM


कानपुर देहात- 5 लोग भोगनीपुर में क्वारंटाइन किए गए, स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लखनऊ भेजा है, इंदौर, गोरखपुर, बेंगलुरु से आये थे 5 लोग।


सहारनपुर- जिले में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रहीं, बिना फेस मास्क के सड़क पर निकल रहे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का भी नहीं रखा गया ख्याल।


भदोही- पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने का मामला, शेल्टर होम में मौजूद लोगों की होगी जांच, कटिहार का निवासी युवक मिला पॉजिटिव।