बड़ी खबरे

कोलकाता- पिता ने अपने बेटे की हत्या की, मास्क न पहनने पर हत्या की, 70 वर्षीय पिता ने बेटे की हत्या, मास्क न पहनने पर गला दबाकर हत्या की, आरोपी पिता ने सरेंडर कर दिया।


दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए, देश में कोरोना के 12969 एक्टिव केस, देश में कोरोना से 507 लोगों की मौत हुई, 2230 लोग इलाज से ठीक होकर घर गए।


दिल्ली- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश, ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए आदेश जारी, गैर जरूरी सामान की डिलीवरी पर रोक, लॉकडाउन के दौरान डिलीवरी पर रोक, गैर जरूरी सामान नहीं बेच सकेंगी कंपनियां।


दिल्ली- कोरोना संक्रमित मासूम बच्ची की मौत, 1 महीने की बच्ची की कोरोना से मौत, दिल्ली में 1 महीने की बच्ची की मौत, कलावती शरण चिल्ड्रन हॉस्पिटल में मौत।


दिल्ली- डेढ़ महीने का बच्चा कोरोना से संक्रमित, कलावती सरन अस्पताल के ICU भर्ती है, बच्चे के पिता भी कोरोना से संक्रमित हैं।


दिल्ली- झिलमिल प्रताप खंड में 7 नए कोरोना केस, 8 अप्रैल को यहां हॉटस्पॉट घोषित किया था, हॉटस्पॉट के बाद 12 नए मामले सामने आए।


लखनऊ- टीम-11 की मीटिंग में सीएम के निर्देश, सीएम ने अफसरों को दिए दिशा-निर्देश, कुछ उद्योगों को मिलने वाली छूट पर निर्देश, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए-CM, लॉकडाउन का उद्देश्य प्रभावित ना हो- सीएम 5 बजे सीएम सभी जिलों से वीसी करेंगे, फील्ड के अफसरों को CM योगी निर्देश देंगे, प्रवासी मजदूरों की सीएम योगी को चिंता, रोजगार की संभावना तलाशने के निर्देश, ग्रामीण क्षेत्रों में संभावनाएं तलाशी जाएं-CM, कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी, 4 सदस्यों की कमेटी बनाने के निर्देश दिए, रोजगार को लेकर कमेटी अपनी सिफारिश देगी, महिला,बच्चों,किशोरियों को लेकर भी निर्देश, गर्भवती महिलाओं के लिए सीएम के निर्देश, बाल विकास पुष्टाहार की डोर स्टेप डिलीवरी, पुष्टाहार हर जिले में पहुंचा,घर भी पहुंचे-CM, लाभार्थियों तक होम डिलीवरी की जाए-सीएम।


लखनऊ- शाम 5 बजे CM योगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे, सभी जिलों के अफसरों के साथ सीएम की वीसी, कल से कुछ उद्योगों को शर्तों के साथ खोलेंगे, इसी संबंध में सीएम अफसरों को निर्देश देंगे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश, लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कराया जाएगा।


लखनऊ- सचिवालय कर्मियों की होगी थर्मल स्कैनिंग, कल सचिवालय पहुंचेंगे अफसर, कर्मचारी, 12 थर्मल स्कैनर मशीन लगाए जाएंगे, सुरक्षा जवानों को आज किया जाएगा ट्रेंड, 2 स्कैनर लोकभवन, 2 बापू भवन में लगा, एक योजना भवन में एक एनेक्सी में लगा, एक जनपथ के साथ 3 मुख्य भवन में लगे।


लखनऊ- हॉटस्पॉट इलाकों में लगाए गए CCTV कैमरे, सदर बाजार, अमीनाबाद में लगाए CCTV कैमरे, मरकज मस्जिद, सआदतगंज में भी कैमरे लगे, 75 CCTV कैमरों में 65 कैमरे अभी तक लगाए, आईटीएमएस में बनाया गया मॉनिटरिंग सेल, 24 घंटे इन इलाकों की निगरानी की जानी है।


लखनऊ- सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कार्यक्रम किया, यातायात पुलिस लाइन लखनऊ में कार्यक्रम, ट्रैफिक कर्मियों को ऐप डाउनलोड कराया-ADCP, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया गया-ADCP, कोविड-19 से बचाव को लेकर किया गया ब्रीफ, सुरक्षा के साथ,सतर्कता बरतने के निर्देश- ADCP


लखनऊ- अब कल से नहीं खुलेंगे जिला न्यायालय, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने आदेश को टाला, 27 अप्रैल तक कोर्ट रहेंगी बंद, हाईकोर्ट ने आज जारी किया सर्कुलर।


लखनऊ- आदर्श व्यापार मंडल ने राजनाथ सिंह से मांगी मदद, देश के व्यापारियों के हितों की रक्षा की मदद मांगी, ई-कॉर्मस कंपनियों को दी छूट वापस लेने की मांग।


लखनऊ- कोरोना के गंभीर मरीज PGI में भर्ती होंगे, PGI में अन्य बीमारियों का भी होगा इलाज, शुगर, हार्ट समेत अन्य रोगों का होगा इलाज, CMO को दूसरी बीमारी की स्क्रीनिंग के निर्देश।


लखनऊ- कल से खनन कार्य करने के निर्देश, सभी जिलों के डीएम को निर्देश जारी, खनन कार्य शुरू कराने के लिए निर्देश, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग का निर्देश, मशीनों के प्रयोग पर दिया गया जोर।


लखनऊ- युवक की हत्या का किया खुलासा, 2 युवकों की पुलिस ने की गिरफ्तारी, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने की गिरफ्तारी, बाइक क्रॉस करने के विवाद में की थी हत्या।


बस्ती- प्रियंका गांधी को हत्या की धमकी दी गई, प्रियंका को गोली मारकर हत्या की धमकी, ट्विटर पर आरती पांडे ने प्रियंका को धमकी दी, कोतवाली में आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज, आरती पांडे के ट्विटर अकाउंट से धमकी, प्रियंका ने सीएम योगी को पत्र लिखा था, किसानों के मुद्दे पर CM योगी को पत्र लिखा था, उसी ट्वीट के जवाब में आरती ने धमकी दी, यूपी कांग्रेस ने पुलिस से शिकायत की थी।


कानपुर में 14 नए लोग कोरोना पॉजिटिव, देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि, 7 लोग कुली बाजार क्षेत्र के रहने वाले हैं, बिहार निवासी 7 मदरसा छात्रों को कोरोना, कर्नलगंज के बाद कुली बाजार में रेड अलर्ट, अबतक यहां 12 कोरोना के मामले आए हैं, कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45, GSVM मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में पुष्टि, 217 लोगों की जांच में 14 लोग पॉजिटिव।


रामपुर- युवक की सैनिटाइजर पिलाकर हत्या का आरोप, कुछ दबंगों ने सैनिटाइजर पिलाकर हत्या की, मुरादाबाद अस्पताल में ली आखिरी सांस, वारदात के बाद मुरादाबाद में भर्ती था युवक, सैनिटाइजेशन के लिए प्रधान ने काम दिया था, पुलिस ने गांव के 5 लोगों पर केस दर्ज किया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस कर रही इंतजार, रामपुर में भोट के पेमपुर में युवक की हत्या।


मुरादाबाद में कोरोना के 18 नए मामले, 72 सैंपल की जांच में 18 नए मरीज मिले, 3 मरीज आजादनगर,10 मरीज बरबराल से, मुगलपुरा से कोरोना के 2 नए मरीज मिले, तम्बाकूवालन मोहल्ले से 2 नए मरीज मिले, जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53 हुई, 6 बच्चों के पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप, हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे हैं मरीज।


प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, 'अति आवश्यक मामले में केस फाइल किया जा सकता है', जिसके लिए ईमेल के माध्यम से सूचना देनी होगी-कोर्ट, फिर अप्रूवल मिलने पर ई-फाइलिंग की जाएगी- कोर्ट, कोई वकील या मुंशी कैंपस में प्रवेश नहीं करेगा-कोर्ट


औरैया- मांग कर खाने को मजबूर बुजुर्ग महिला, न बना राशन कार्ड, और न मिला राशन, महिला से ग्राम प्रधान ने भी उगाही की, कॉलोनी के नामपर लिए 10 हजार रुपए, सरकार की मंशा पर पलीता रहे प्रधान,डीलर, सदर तहसील के बहादुरपुर इंगुठिया का मामला।


सीतापुर- कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर, खाद्य पूर्ति निरीक्षक को लगाई जमकर फटकार, कंट्रोल रूम में आ रही शिकायतों को लेकर डांटा, गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा था राशन, राशन कार्ड बनने में देरी पर लगाई फटकार।


कन्नौज- दो पक्षों में जमकर मारपीट,चले ईंट पत्थर, मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन घायल, घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, जमीनी विवाद में 2 पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, तिर्वा कोतवाली के घासीपुर्वा गांव का मामला।


कुशीनगर- आबकारी विभाग की लापरवाही आई सामने, शराब की दुकान की जगह सैलून किया सील, आबकारी इंस्पेक्टर की लापरवाही आई सामने, सैलून सील कर चलते बने आबकारी इंस्पेक्टर, हाटा के बाघनाथ गोरखपुर चौराहे का मामला।


गोंडा- क्वॉरेंटाइन लोगों को भेजा गया घर, सभी को रोडवेज बस से भेजा गया घर, 14 दिन से टॉमसन कॉलेज में थे क्वॉरेंटाइन, घर जाने से पहले सभी को राशन भी दिया गया, राशन भरी बोरी लेकर निकले सभी लोग, महाराजगंज गोरखपुर के थे सभी 9 लोग।


कानपुर- लकड़ी,छप्पर के बने घर में लगी आग, घर में भीषण आग से 2 बच्चों की मौत, 2 बहनें भी गंभीर रूप से झुलसीं, दोनों को हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया, हादसे के समय परिजन गेहूं काट रहे थे, घाटमपुर के गोपालपुर गांव की घटना।


गाजियाबाद- मीडिया कर्मियों के खिलाफ पोस्ट करने का मामला, साहिबाबाद में 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया, सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डाला गया था, थाने में तैनात दरोगा सुरेंद्र सिंह ने दर्ज कराया केस।


सुल्तानपुर- सरकारी राशन ना बांटने का मामला, DM ने कोटेदार पर केस दर्ज करने के आदेश दिए, ग्रामीणों की शिकायत पर हुई थी जांच, जांच में सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज, कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पड़ेला का मामला।


आगरा- मंत्री के बेटे की दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, डॉक्टर की पहली रिपोर्ट भी आई थी निगेटिव, एहतियात के तौर पर किया था क्वारेंटाइन, अभी भी होम क्वारेंटाइन है मंत्री के बेटे, राज्यमंत्री हैं डॉक्टर जीएस धर्मेश।


झांसी- समथर क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन, कल यहां पुलिस की पिटाई की गई थी, सैकड़ों लोग आज बाजार में इकट्टा हुए हैं, पुलिस अब यहां ड्यूटी करने को तैयार नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रहीं।


देवरिया- भ्रष्टाचार के आरोप में एसपी ने की कार्रवाई, तरकुलवा थानाध्यक्ष लाइन हाजिर किए गए, पथरदेवा चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, एसपी ने 9 पुलिस कर्मियों पर की कार्रवाई।


कन्नौज- कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर प्रशासन अलर्ट, समधन नगर पंचायत के 6 मोहल्ले हुए सील, सभी मोहल्लों को सेनिटाइज किया जा रहा, मरीज के परिजनों के सैम्पल जांच को भेजे गए।


कानपुर- कोरोना को लेकर कानपुर से अच्छी खबर, कानपुर में कोरोना संक्रमित 6 मरीज ठीक, रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद किया डिस्चार्ज, कानपुर में अब कोरोना के 37 एक्टिव केस।


फिरोजाबाद- कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का मामला, मौत पर मेडिकल कॉलेज ने जारी किया बुलेटिन, हाइपरटेंशन की बीमारी से ग्रसित था-मेडिकल कॉलेज, कोरोना रिपोर्ट आने के बाद हो रहा था इलाज।


आगरा- चेकिंग के दौरान सिपाही पर हमला, बाइक सवार ने चाकू मारकर किया घायल, सिपाही महेश की उंगलियों में गंभीर चोट, हमलावर को पुलिस ने बाइक समेत पकड़ा, हरीपर्वत के श्री टॉकीज के पास की घटना।


बस्ती- इलाज के दौरान कैदी के फरार होने का मामला, एसपी ने दारोगा, सिपाही को किया निलंबित, इलाज कराने आया था दुष्कर्म का आरोपी, पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ थी कैदी।


मुजफ्फरनगर- हॉटस्पॉट पुरकाजी को अब मिलेगी थोड़ी राहत, 2 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिलने का मामला, संपर्क में रहे युवकों की रिपोर्ट आई निगेटिव, अब पुरकाजी का आधा एरिया हॉट्स्पॉट मुक्त।


सीतापुर- लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पटाई, उल्लंघन करने पर 2 युवकों की पिटाई, पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल, शहर कोतवाली के प्रेमनगर का मामला।


अमेठी- राशन वितरण में लगातार धांधली, 2 दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए, शिकायत मिलने पर प्रशासन ने कार्रवाई की, मुसाफिरखाना और तिलोई में कार्रवाई की।


फिरोजाबाद में कोरोना से पहली मौत, कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई, थाना दक्षिण के शीश ग्रान में मौत हुई, सीएमओ डॉ एसके दीक्षित ने की पुष्टि।


उन्नाव में 30 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई, केजीएमयू की जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई, उन्नाव में अभी कोरोना का सिर्फ एक मरीज, डीएम उन्नाव रवींद्र कुमार ने दी जानकारी।


फिरोजाबाद- शासन की नाराजगी के बाद डीएम पहुंचे, हॉटस्पॉट क्षेत्र में ड्रोन लेकर पहुंचे अफसर, ड्रोन के माध्यम से इलाकों का निरीक्षण किया, लॉकडाउन तोड़ने पर 100 लोग पर केस दर्ज।


संभल- निजी होटल ने डॉक्टरों को बाहर निकाला, डॉक्टरों को होटल के मालिक ने निकाला, डॉक्टरों को कहीं और शिफ्ट होने की बात कही, डॉक्टरों ने उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार।


जालौन- सरकारी राशन विक्रेता के साथ मारपीट, दबंगों ने मारपीट की,ई-पास मशीन तोड़ी, 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, कैलिया थाना के ग्राम सामी का मामला।


अमरोहा- रिटायर्ड सूबेदार के घर में घुसकर मारपीट, बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट की, तोड़फोड़,मारपीट की घटना कैमरे में कैद, गजरौला के नाईपुरा मोहल्ले के मामला।


बरेली पहुंचा नेपाली युवकों का दल, सीमाएं सील होने के बाद भी पहुंचा, मथुरा से पैदल नेपाल के लिए निकले, अस्पताल में सभी की सैंपलिंग हो रही।


बस्ती- बस्ती में कोरोना के 3 नए मरीज मिले, 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, बस्ती में अब तक कोरोना के 19 मरीज, अबतक एक की मौत,4 मरीज ठीक हो चुके।


पीलीभीत- 3 शातिर युवकों को पुलिस ने पकड़ा, भारी मात्रा में चरस बरामद किया गया, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल, पूरनपुर क्षेत्र के शेरपुर का मामला।


लखीमपुर- लखीमपुर खीरी के लिए राहत भरी खबर, 22 सदिग्ध लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव, सभी 22 जांचों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव।


रायबरेली- 57 संदिग्ध लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव, रिपोर्ट निगेटिव आने पर राहत की सांस, जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस।