अच्छी खबर- जनपद में तीन कोरोना पॉजिटिव उपचार के बाद हुए ठीक..!
मुजफ्फरनगर
देश के साथ-साथ जनपद में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढऩे वाली खबर के बीच आज एक अच्छी खबर भी जनपद के लिये आई है, जिसमें तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचार के बाद बिल्कुल ठीक हो गये है और उन्हें उनके घरों को भेजने की तैयारी जिला प्रशासन ने कर दी है।
जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि जनपद में अभी तक 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज है, जबकि सिसौली निवासी महिला पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर पहुंच चुकी है, जिसे 14 दिनों के लिये क्वांरटीन में रखा गया है। आज शाम तक कुल 21 मरीज कोरोना संक्रमित शेष थे, लेकिन देर शाम आई रिपोर्ट के बाद तीन संक्रमित मरीजों को पूरी तरह से ठीक पाया गया। उन्हें शीघ्र ही उनके घरों को भेजने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। उपचार के बाद ठीक हुए तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों को अब 14 दिन के लिये उनके घरों में क्वारंटीन कर दिया जायेगा।