अब 5 मिनट में हो जाएगी कोरोना संक्रमित की पहचान, 8 अप्रैल को आ रही किट रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन

अब 5 मिनट में हो जाएगी कोरोना संक्रमित की पहचान, 8 अप्रैल को आ रही किट


रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन


 


नई दिल्ली।देश में अब कोरोना संक्रमित की पहचान रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट के जरिये महज पांच मिनट में हो जायेगी। रविवार को ये जानकारी राजधानी दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। आईसीएमआर के प्रतिनिधि ने बताया कि 8 अप्रैल तक भारत में रैपिड डायग्नोस्टिक किट आ जायेगी। इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इस टेस्टिंग किट से केवल पांच मिनट में कोरोना पॉजिटिव केस का पता चल जाएगा, जबकि कोरोना निगेटिव बताने में इस किट को 13 मिनट लगेंगे।
संयुक्त सचिव ने बताया की अभी तक देश के 274 जिलों से कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। 24 घंटों में 472 मामलों की पुष्टि हुई है। देशभर में अब संक्रमितों की संख्या 3374 हो गई है। तब्लीगी जमात का प्रकरण नहीं होता तो देश में 7.4 दिनों में केस डबल हो रहे थे लेकिन अब यह मामले 4.1 दिनों में दोगुना हो रहे हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से कोरोना का खतरा बढ़ सकता है। हर कोई सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें। धूम्रपान, गुटखा आदि का सेवन न करें। दो दिनों के अंदर कई राज्यों में पीपीई किट भेजे गए हैं। आने वाले एक सप्ताह में बड़ी संख्या में किट मिल जाएगी।


Popular posts
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
खेत से बाजरा की बाली लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने की छेड़खानी लड़की के आरोप के मुताबिक लड़की के साथ किया बलात्कार
सास भी कभी बहू थी.....
Image