अब 5 मिनट में हो जाएगी कोरोना संक्रमित की पहचान, 8 अप्रैल को आ रही किट
रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन
नई दिल्ली।देश में अब कोरोना संक्रमित की पहचान रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट के जरिये महज पांच मिनट में हो जायेगी। रविवार को ये जानकारी राजधानी दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। आईसीएमआर के प्रतिनिधि ने बताया कि 8 अप्रैल तक भारत में रैपिड डायग्नोस्टिक किट आ जायेगी। इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इस टेस्टिंग किट से केवल पांच मिनट में कोरोना पॉजिटिव केस का पता चल जाएगा, जबकि कोरोना निगेटिव बताने में इस किट को 13 मिनट लगेंगे।
संयुक्त सचिव ने बताया की अभी तक देश के 274 जिलों से कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। 24 घंटों में 472 मामलों की पुष्टि हुई है। देशभर में अब संक्रमितों की संख्या 3374 हो गई है। तब्लीगी जमात का प्रकरण नहीं होता तो देश में 7.4 दिनों में केस डबल हो रहे थे लेकिन अब यह मामले 4.1 दिनों में दोगुना हो रहे हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से कोरोना का खतरा बढ़ सकता है। हर कोई सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें। धूम्रपान, गुटखा आदि का सेवन न करें। दो दिनों के अंदर कई राज्यों में पीपीई किट भेजे गए हैं। आने वाले एक सप्ताह में बड़ी संख्या में किट मिल जाएगी।