आज उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो गई है

बिग अपडेट उत्तर प्रदेश


आज उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो गई है


आज उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश मै *पैरामेडीकल स्टाफ,फार्मासिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट और नर्सिंग स्टाफ* की आवश्यकता है !


26 जनवरी 1950 को जब हमारा देश का संविधान लागू किया गया था तब संविधान के आर्टिकल 47 मैं स्वास्थ्य विभाग को पूर्ण रूप से लागू करने का प्रावधान रखा गया था 
लेकिन आज 70 साल पूर्ण होने के बावजूद अभी तक आर्टिकल 47 को पूर्ण रुप से लागू ना होने की वजह से आज भारत देश विश्व में स्वास्थ्य को लेकर 120वें स्थान पर पहुंच चुका है !


भारत देश की स्वास्थ्य व्यवस्था डगमगा गई है, आज आप खुद देख रहे हैं कि देश* आज *नोवेल कारोना वायरसजैसी महामारी से जूझ रहा है पर देश की सरकार के पास स्वास्थ समस्याओ से लडने के लिये ना पर्याप्त *पैरामेडिक्स, नर्सिंग स्टाफ, माइक्रोबायोलॉजिस्ट तथा फार्मासिस्ट हैं, न ही हथियार* !  


देश मै वर्तमान सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को प्राइवेटाइजेशन करके स्वास्थ्य विभाग की कमर तोड दी


दूसरी सबसे बड़ी बात *स्वास्थ विभाग मे कुछ पैरामेडिक्सौ की आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती लागू की हैं तब से  वर्तमान मै स्वास्थ विभाग ने उनको नौकर बनाकर हॉस्पिटलों मै रखा है, उनसे न ही सही से वर्ताव किया जाता है और न ही सम्मान दिया जाता हैं !


इसी तरह से मामला आज से चार-पांच महीने पहले समस्त उत्तर प्रदेश के अन्दर स्वास्थ विभाग मे आउटसोर्सिंग पर कार्यरत  पैरामेडिक्स, नर्सिंग स्टाफ को 11 माह नौकरी करने के बाद उनको बिना किसी कारण के बाहर निकाल दिया गया था ! आज इस महामारी के समय उनकी ज़रुरत महसूस हो रही हैं !


और जो लोग *पैरामेडिकल स्टाफ, फार्मासिस्ट, नर्सिंग, लैब टेक्नीशियन मैं संविदा कर्मी के रूप में है जो देश में फैली कोरोना वायरस  जैसीनि के लिए आज अपनी जान को जोखिम में डालकर इस देश के जन-जन को बचाने के लिए लगे पड़े हैं


ऐसे लोगों के लिए मै आज इस देश की सरकार से अनुरोध करता हूं कि ऐसे लोगों को परमानेंट किया जाए तथा उनको उसी प्रकार से वेतन भी दिया जाए l
           
       साथियो हम पैरामेडीकल,माइक्रोबायोलॉजिस्ट,फार्मासिस्ट और नर्सिंग* के साथियो से कहना चाहते हैं कि देश में स्वास्थ व्यवस्था को हमारी बहुत ज़रुरत है हमारे देश मे हजारो बैक लाग पद खाली हैं ! और लाखो नयी भर्ती की ज़रुरत हैं ! सरकार को तत्काल इस विषय को ध्यान मे रखकार काम करना चाहिये ! 


साथ ही जल्द से जल्द पैरामेड़ीकल, फार्मासिस्ट,डॉक्टर्स,माइक्रोबायोलॉजिस्ट तथा नर्सिंग* की स्थायी भर्तिया निकाली जाये ! क्योंकी आने वाले समय मे देश मे स्वास्थ्य से सम्बंधित बहुत बड़ी समस्या देश मे पैदा हो सकती हैं उस समस्याओ से लडने के लिये हम *पैरामेडिक्स तथा माइक्रोबायोलॉजिस्ट* का उस जगह पर होना जरूरी हैं ! 


आज हमारे देश मै स्वास्थ्य विभाग की कमी है मै कहना चाहता हूं सभी *पैरामेडीकल, फार्मासिस्ट और नर्सिंग के साथ देश की मीडिया और देश के जागरुक नागरिको* से कि हमारा यह संदेश देश की सरकार तक जरूर पहुचाया जाये ताकि इस समय देश मे फैली *कोरोना वायरस महामारी* जैसी समस्या के साथ - साथ देश मे पैदा होने बाली आगामी स्वास्थ्य समस्याओ से आसानी से निपटा जा सके ! 


          


Popular posts
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
खेत से बाजरा की बाली लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने की छेड़खानी लड़की के आरोप के मुताबिक लड़की के साथ किया बलात्कार
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
सास भी कभी बहू थी.....
Image