आगरा में 14 नए मामलों के साथ कोरोना पोजेटिव का आंकड़ा पहुंचा 255... आगरा में अब तक कोरोना से 06 लोगों की हो चुकी है मौत... 255 कोरोना पोजेटिव में सबसे ज्यादा 92 जमाती... दूसरे स्थान पर 79 पर पारस अस्पताल और उसके बाद फतेहपुरसीकरी और स्वास्थ विभाग से जुड़े लोग... लगभग 24 सेंटरों और घरों में हजारों लोग हैं क्वारंटीन... आगरा में सब्जी विक्रेता और मेडिकल कर्मी के बाद कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा हुआ तेज। राजू सरदार क्राइम रिपोर्टर भावना की पुकार
आगरा में 14 नए मामलों के साथ कोरोना पोजेटिव का आंकड़ा पहुंचा 255... आगरा में अब तक कोरोना से 06 लोगों की हो चुकी है मौत..