1.13 करोड़ सरकारी कर्मचारियों को झटका केंद्र सरकार ने DA बढ़ाने पर लगाई रोक

दिल्ली- बड़ी खबर


1.13 करोड़ सरकारी कर्मचारियों को झटका


केंद्र सरकार ने DA बढ़ाने पर लगाई रोक


महंगाई भत्ता बढ़ाने पर रोक लगी


कर्मचारियों, पेंशनधारियों के भत्ते पर रोक


केंद्र ने 1 जुलाई 2021 तक लगाई रोक।   


54 लाख सरकारी कर्मचारी होंगे प्रभावित


65 लाख पेंशनभोगियों पर पड़ेगा असर


 पिछले माह 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा था


17 से बढ़ाकर 21 फीसदी हुआ था भत्ता


सरकार को 14595 करोड़ की होगी बचत


कोरोना के चलते केंद्र सरकार ने लिया फैसला


 कोरोना के चलते राजस्व बुरी तरह प्रभावित।


Popular posts
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के 5734 केस, 166 की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वायरस चीन में इतना फैल चुका है के वहाँ की सरकार को 80हजार से भी ज्यादा लोगो को मारने की अनुमति दे दी है । और लाखों करोड़ों की संख्या में सुअर, मुर्गी, बतख, मुर्गियों के बच्चों को ,ओर मुर्गी के अंडों को जलाकर या गड्डो में गाड़ा गया है ।
एक अप्रैल से शुरू हो रही जनगणना के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है, जनगणना आयुक्त की ओर से 31 सवालों की एक लिस्ट जारी की गयी है जो आपसे पूंछे जायें
नागरिकता कानून के विरोध के बीच असम में अब तक 100 गिरफ्तार, 2000 हिरासत में
गंगानगर क्षेत्र में युवक को गोली मारी मौके पर ही मौत मंगल पांडे नगर विद्युत विभाग में संविदा पर कार्यरत था युवक