लखनऊ
शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास का बयान
हमारे पास कोई इत्तेला नही आयी और शहर में होर्डिंग्स लगाये जा रहे है
बडे इमामबाडे के पास मैं मौजूद था वहां कोई झगड़ा नही हुआ
हमको दिखाया जाय कहा पर मैं हिंसा कर रहा था
कैसे काम हो रहा है और किसके दबाव में हो रहा है
राजनीति हो रही रही है,आवाज़ को दबाया जा रहा है
हमे अपने मुल्क के क़ानून में यक़ीन है जीत हमारी होगी
हमे कोई खौफ़ नही हम क़ानून के साथ चलेंगे
मौलाना सैफ अब्बास ने अवाम से भी की अपील
क़ानून और संविधान में रखे यक़ीन- मौलाना सैफ अब्बास