शक्तिकांत दास ने कहा कि येस बैंक का SBI में विलय नहीं होगा
येस बैंक को फिर से खड़ा करने के लिए RBI की तैयारी पूरी
येस बैंक को संकट से उबारने के लिए रिकंस्ट्रक्शन प्लान को अंतिम रूप दिया जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि YES बैंक का भारतीय स्टेट बैंक में विलय नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह बातें आजतक से ऑफ द कैमरा बातचीत के दौरान कही.
शक्तिकांत दास ने कहा कि येस बैंक का SBI में विलय नहीं होगा