समाजवादी पार्टी नेता आईपी सिंह ने रेप के आरोपी भाजपा के मंत्री और विधायक के पोस्टर लोहिया पथ पर लगाये।

लखनऊ।


समाजवादी पार्टी नेता आईपी सिंह ने रेप के आरोपी भाजपा के मंत्री और विधायक के पोस्टर लोहिया पथ पर लगाये।


दंगे के आरोपियों के पोस्टर के बगल में लगाये गए पोस्टर।


अब पुलिस को मिली ड्यूटी कहीं न लगने पाए पोस्टर।


कुछ मिनटों में ही पुलिस ने सभी पोस्टर हटाय।


जगह जगह पुलिस की गई तैनात।


हज़रतगंज,लोहियापथ 1090 चौराहे पर लगायें गय थे पोस्टर।